News Uttarakhand

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह डोली धरती, केवल 5 किमी की गहराई में था केंद्र

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 11 मई 2023। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में गुरुवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई लोग सुबह-सुबह भूकंप का झटका महसूस करने से ही उठे। हालांकि कई ने इसे भ्रम ही माना। यह भी पढ़ें : होम स्टे में रात्रि साढ़े तीन बजे युवती के कमरे में घुसे तीन कर्मी, की दुष्कर्म की कोशिश, कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख…

होली के दिन भी उत्तराखंड में भूकंप के कई झटके महसूस किये जाने के दावे, कितने सच्चे-कितने झूठे ?

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। इसका प्रभाव क्षेत्र करीब पांच किमी तक क्षेत्र में देखा गया है। भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 15 मिनट 39 सेकेंट पर आये इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा की ओर था। यह भूकंप धरती के भीतर केवल 5 किमी की गहराई से आया था, जबकि अन्य भूकंप सामान्यतया 10 किमी की गहराई से आते हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत चाय की दुकान व जनरल स्टोर स्वामी शराब पिलाते पकड़े गए

सुबह आए भूकंप से पहले तो लोग डर गए, बाद में उन्हें वास्तविकता का ज्ञान हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में कहीं से भी फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन जानकारी एकत्र कर रहा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply