‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना-‘पहले आओ-पहले पाओ’ : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : जी हां, ‘नवीन समाचार’ पर अभी से लगाइए अपना विज्ञापन दीपावली तक के लिए समान व न्यूनतम दरों पर। जितना देरी से लगाएंगे-उतने ही कम दिनों के लिए  विज्ञापन लगेंगे। साथ ही हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

October 27, 2024

हैरान करने वाला समाचार: नैनीताल घूमने के लिए निकले प्रतिष्ठित व्यवसायी 25 दिन से लापता

0
missing1

नवीन समाचार, आगरा, 9 मई 2023। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चिंताजनक समाचार है। शहर के एक प्रतिष्ठित दवा व्यापारी पिछले 25 दिन से पूरे परिवार सहित गायब हो गये हैं। बताया जा रहा है कि वह गत 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। लापता लोगों में पति, पत्नी, बेटी, बेटा, बहु और एक साल का नाती शामिल है। हैरानी वाली बात यह भी है कि नैनीताल घूमने गए परिवार की अंतिम लोकेशन 24 अप्रैल को जयपुर में मिली है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण मामले में अदालत का आया नया आदेश… 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर निवासी 50 साल के दवा व्यापारी राजेश शर्मा वर्तमान में अपने परिवार के साथ आगरा के थाना ट्रांसयमुना के श्रीनगर कॉलोनी में रह रहे थे। 15 अप्रैल को राजेश अपनी पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या वशिष्ठ, बेटे अभिषेक वशिष्ठ, बहु उषा वशिष्ठ और एक वर्षीय नाती विनायक के साथ आगरा से नैनीताल घूमने गए थे। उन्होंने जाने के दौरान 23 अप्रैल तक घर वापस आने की बात कही थी। लेकिन करीब 25 दिन बीतने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल के बेटे विनीत जोशी को जातीय हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात शांत करने की बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया मुख्य सचिव…

राजेश शर्मा के भाई फिरोजाबाद निवासी रमांकांत शर्मा ने थाना ट्रांस यमुना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि 23 अप्रैल की शाम को करीब साढ़े सात बजे भतीजे अभिषेक से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि वह बरेली में हैं, देर रात तक आगरा पहुंच जाएंगे। लेकिन वे नहीं आए, और तब से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एक बार फिर शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल कंपाउंड के 128 अतिक्रमणकारियों को नोटिस

प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि राजेश शर्मा और उनके परिवार की आखिरी लोकेशन 24 अप्रैल की जयपुर के होटल की मिली है। परिवार ने 24 अप्रैल की दोपहर 11.30 बजे जयपुर के एक होटल से चेकआउट किया था। इसके बाद सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। परिवार के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Shocking news: Eminent businessman who went to visit Nainital missing since 25 days, hairaan karane vaala samaachaar: naineetaal ghoomane ke lie nikale pratishthit vyavasaayee 25 din se laapata)

Leave a Reply

You cannot copy content of this page