हल्द्वानी: परिवार की ही महिला से अवैध संबंध रखते हुए शौहर ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक (Avaidh sambandh-Teen Talaq)
Teen Talaq, In a recent incident in Haldwani city, a disturbing case of triple talaq has emerged in the Vanbhulpura police station area. The accused husband allegedly threw his wife out of their home due to an alleged illegal relationship with another woman, and shockingly pronounced triple talaq in a single instance. The victim promptly filed a Tahrir, leading the police to take immediate action. A case has been registered against the accused husband and his in-laws under the relevant sections. Stay informed about the developments and legal measures taken in this triple talaq case.”
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 जून 2023। हल्द्वानी शहर के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने दूसरी महिला से अवैध संबंध रखते हुए अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया और एक झटके में तीन तलाक बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के शौहर सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (Avaidh sambandh-Teen Talaq)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित काबुल का बगीचा इंदिरा नगर निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में उसका निकाह मनहारान टाडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी नासिर पुत्र अथर अली से हुआ था। पीड़िता का आरोप है की निकाह के बाद से ही शौहर मोहम्मद नासिर सहित सभी ससुराली दहेज में कार की मांग करते हुए उससे मारपीट करने लगे थे।
इस पर पीड़िता के पिता ने कार खरीदने के लिए नासिर को दो लाख रुपए भी दिए। आरोप है कि शौहर नासिर ने इन रुपयों से कार खरीदने के बजाय रुपए मौज-मस्ती पर खर्च कर दिए। इसके बाद जब एक के बाद एक उसकी तीन बेटियों का जन्म हुआ, तो ससुराल वालों के अत्याचार और बढ़ गए। यहां तक कि लगातार बेटियां पैदा होने की बात कहकर शौहर ने बीती 15 मई को उसको मायके हल्द्वानी छोड़ दिया और मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने इस सब के पीछे कारण के तौर पर शौहर के दूसरी महिला से संबंधों का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर का परिवार की एक महिला से अवैध संबंध है। शौहर ने तीन तलाक देते हुए कहा कि अब वह किसी अन्य महिला से निकाह करेगा। दोबारा अब उसे घर मत भेजना।
इस मामले में पीड़िता द्वारा एसएसपी से शिकायत करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर वनभूलपुरा पुलिस ने आरोपित शौहर नासिर सहित सास ससुर ननद और जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।