Theft Attempt : नैनीताल में रात्रि में चोरी का प्रयास
![Theft Attempt : नैनीताल में रात्रि में चोरी का प्रयास 1 03NTL-1](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/03NTL-1.jpg?fit=1024%2C1853&ssl=1)
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 फरवरी 2024। नैनीताल जिला मुख्यालय में बीती रात्रि एक 1 अज्ञात चोर के द्वारा कई दुकानों में चोरी का प्रयास (Theft Attempt) किया गया है। चोर द्वारा चोरी का प्रयास (Theft Attempt) करने का वीडियो दुकानों के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पुलिस इसके आधार पर चोरी का प्रयास कर रही है। देखें वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अज्ञात चोरी रात्रि 12 बजे के बाद तल्लीताल में हल्द्वानी रोड पर स्थित नये रोडवेज बस स्टेंड के नीचे स्थित दुकानों में चोरी करने(Theft Attempt) के लिये घुसा। उसने इस दौरान लोहे की रॉड से सुरेश सोनकर, पवन कुमार, उमेंद्र प्रसाद, दीपक रावत, रवि सौदा, मनोज शर्मा, शादाब, भूपेंद्र प्रसाद व सलीम खान आदि की दुकानों के ताले व शटर तोड़ने का प्रयास किया।
Theft Attempt : नौसिखिया-नसेड़ी था चोर
अलबत्ता संभवतया चोर नौसिखिया अथवा कोई नसेड़ी था। वह अकेला भी था, इसलिये दुकानों के ताले व शटर नहीं तोड़ पाया। अलबत्ता, इस मामले में प्रभावित दुकानदारों ने तल्लीताल व्यापार मंडल को सूचना दी, और व्यापार मंडल की ओर से तल्लीताल थाना पुलिस को मौखिक सूचना दी गयी।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि आरोपित चोर का पता लगा लिया गया है। वह नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। अलबत्ता मामले में पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।