कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी जारी, पर… किन्हें मिल रहे नैनीताल-हरिद्वार से टिकट
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2024 (Third list of Congress Party Candidates released)। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। देश के विभिन्न प्रांतों की 57 सीटों पर आज प्रत्याशी घोषित किये गये, लेकिन पूरी सूची खंगालने के बावजूद उत्तराखंड की शेष बची नैनीताल और हरिद्वार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सूची में शामिल नहीं मिले।
cउल्लेखनीय है कि आगामी 27 सितंबर तक नामांकन होने हैं। इस बीच होली का अवकाश भी है। इसके बावजूद तीसरी सूची में भी कांग्रेस उत्तराखंड के लिये दो प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पायी है।
अलबत्ता यह चर्चा जरूर है कि कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं। नैनीताल सीट पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल के नाम पैनल में हैं। बताया जा रहा है कि नैनीताल के लिये अब डॉ. महेंद्र पाल का नाम कमोबेश तय कर लिया गया है।
वहीं हरिद्वार सीट पर पूर्व सांसद व पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी उम्र का हवाला देते हुये अपनी जगह बड़े बेटे वीरेंद्र को टिकट देने की पैरवी कर रहे थे, लेकिन इस बारे में उन्हें साफ नां कह दिया गया है।
इसके बाद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को कांग्रेस का टिकट दिये जाने पर भी बात हुई, लेकिन यह कोशिश भी परवान नहीं चढ़ी है। इसके बाद उमेश कुमार ने आज गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी करा लिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस हरिद्वार से हरीश रावत को ही टिकट दे सकती है। (Third list of Congress Party Candidates released)
अल्मोड़ा-टिहरी के टिकट बदले जाने की भी चर्चा (Third list of Congress Party Candidates released)
सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी इस बात से खासे नाराज हैं कि उत्तराखंड के बड़े नेता प्रीतम सिंह, हरीश रावत व यशपाल आर्य स्वयं चुनाव लड़ने के लिये तैयार नहीं हैं। इस पर उन्होंने अल्मोड़ा व टिहरी के टिकट बदलकर यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व प्रीतम सिंह को टिहरी से भी लड़ने को कहा। इसी आधार पर हरीश रावत से भी हरिद्वार से चुनाव लड़ने को कहा गया है। (Third list of Congress Party Candidates released)
यशपाल नैनीताल से लड़ने को राजी थे। इस आधार पर ही उन्हें नैनीताल से नां कह दिया गया है। अलबत्ता यह भी है कि जब स्वयं राहुल एवं गांधी परिवार के अन्य सदस्य अपनी परंपरागत यूपी की अमेठी व रायबरेली सीटों से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में वह उत्तराखंड के नेताओं को भी उतनी सख्ती से चुनाव लड़ने को नहीं कह पा रहे हैं। (Third list of Congress Party Candidates released)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Third list of Congress Party Candidates released)