‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 18, 2024

आखिर CM धामी ने बताया-उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी UCC

Pushkar Singh Dhami Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 18 दिसंबर 2024 (UCC will Implement in Uttarakhand from January) लंबे इंतजार और कई बार तिथियों के कयासों के बाद आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारभूत संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।

विशेषज्ञ समिति की भूमिका

UCC, (UCC will Implement in Uttarakhand from January)मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2022 में सरकार बनने के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था। इस समिति का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई ने किया। समिति ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, जिसके आधार पर सात फरवरी 2024 को विधानसभा से समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया गया।

राष्ट्रपति की सहमति के बाद 12 मार्च 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके साथ ही, समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली गई है।

आधारभूत सुविधाएं और तकनीकी विकास

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संहिता लागू करने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाए और आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जाएं। जनसामान्य की सुविधा के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिससे पंजीकरण और अपील की समस्त प्रक्रियाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण पर जोर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कानून विशेष रूप से देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा। यह समाज में “सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास” की भावना को मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का सपना साकार हो सका। उन्होंने कहा, “यूसीसी की गंगोत्री उत्तराखंड से निकल रही है, जिसका लाभ पूरे देश को मिलेगा।”

राष्ट्रीय स्तर पर सराहना (UCC will Implement in Uttarakhand from January)

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के प्रयासों की सराहना की। जनवरी 2025 से लागू होने जा रही यह समान नागरिक संहिता उत्तराखंड को देश में एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ समाज में समरसता और समानता स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी। (UCC will Implement in Uttarakhand from January)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(UCC will Implement in Uttarakhand from January, Uttarakhand News, UCC, UCC News, Update on UCC CM Pushkar Singh Dhami UCC will be implemented in Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page