विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 27, 2024

कुमाऊं विवि के पूर्व भूगर्भशास्त्री डॉ. बहादुर सिंह कोटलिया पंचतत्व में विलीन, पुत्र-पुत्री ने दी मुखाग्नि

0

Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2024 (Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia)। कुमाऊं विवि के पूर्व भूगर्भशास्त्री डॉ. बहादुर सिंह कोटलिया का असामयिक निधन हो गया। मंगलवार शाम उन्होंने नई दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। बुधवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उनके पुत्र अविजीत व पुत्री मालविका ने उन्हें साथ मिलकर मुखाग्नि दी।

इस अवसर पर कुमाऊं विवि के कुलपति डॉ. दीवान सिंह रावत, अल्मोड़ा विवि के कुलपति डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. सीसी पंत, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. प्रदीप गोस्वामी, प्रो.एसएस बर्गली, प्रो. ललित तिवारी, डॉ.डीएस बिष्ट व कार्यपरिषद सदस्य अरविंद पडियार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं उनके संबंधी व मित्र मौजूद रहे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार स्वर्गीय कोटलिया के फेफड़ों में संक्रमण की दिक्कत थी। इसके उपचार के लिये वह दिल्ली में भर्ती थे। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके भीमताल स्थित घर लाया गया और यहां से उनकी अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिये प्रारंभ हुई। (Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia)

पुरा मौसम वैज्ञानिक थे कोटलिया (Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia)

Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotliaउल्लेखनीय है कि नैनीताल जनपद के ओखलकांडा विकासखंड के कोटली गांव निवासी करीब 63 वर्षीय स्वर्गीय कोटलिया कुमाऊं विवि के एमएससी भूविज्ञान विभाग के 1979 बैच के पहले बैच के विद्यार्थी रहे। बाद में पीएचडी करने के बाद वह जर्मनी के एलक्जेंडर वॉन फाउंडेशन के पोस्ट डॉक्टरल फेलो रहे। 1991 में वह यूजीसी के रिसर्च साइंटिस्ट यानी शोध वैज्ञानिक के तौर पर कुमाऊं विवि आये। वह पेलियो क्लाइमेट के यानी पुरा मौसम के वैज्ञानिक थे। (Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia)

पुरा मौसम के वैज्ञानिक के रूप में उन्होंने पुरानी झीलों, गुफाओं आदि का अध्ययन कर 5-10 हजार वर्षों पूर्व के मौसम का अध्ययन किया था। इसके अलावा उन्होंने पृथ्वी की हलचलों और मेरुदंडधारी जानवरों के जीवाष्मों का अध्ययन भी किया था। उनकी धर्मपत्नी मंजू कोटलिया अधिवक्ता हैं एवं उपभोक्ता फोरम की सदस्य भी रही हैं। उनके निधन से कुमाऊं विवि के प्राध्यापकों में शोक की लहर है। भूविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चारु चंद्र पंत ने कहा कि उनके असामयिक निधन का समाचार उनके लिये झटके की तरह है। उनके निधन पर कूटा एवं कांग्रेस पार्टी ने भी शोक व्यक्त किया है। (Untimely demise of Geologist Dr Bahadur Kotlia)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :