‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

(Uttarakhand administrative machinery reshuffle) एक कमिश्नर सहित दो जिलों के डीएम के तबादले, एक डीएम नाराज, तबादले की धमकी की चर्चा !!

0

Uttarakhand administrative machinery reshuffle : The Uttarakhand government has implemented a major reshuffle in the administrative machinery, resulting in significant changes to the responsibilities of 36 officers, including two district magistrates. This reshuffle affects officers from various services, such as the Indian Administrative Service (IAS), Secretariat Service, Provincial Civil Service (PCS), and Finance Service. The transfer orders, issued late at night, have led to the reassignment of officials to different positions and departments.

Transfers

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2023। शासन ने बीते देर रात दो जिलों के जिलाधिकारी व एक मंडल के आयुक्त सहित तीन आईएएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव (Uttarakhand administrative machinery reshuffle) कर दिए हैं।

आईएएस अधिकारी विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल मंडल के नए आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इधर चर्चा है कि इनमें से एक डीएम छोटा जिला दिए जाने से नाराज हैं और उन्होंने मुख्य सचिव के सामने इस्तीफे की धमकी दे दी है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर कोई भी इस विषय पर कुछ भी नहीं बोल रहा है।

Uttarakhand administrative machinery reshuffleप्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल के आयुक्त सुशील कुमार के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार रात्रि मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल मंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। जबकि टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी भी इस दौरान आपस में बदल दिए हैं। डीएम रुद्रप्रयाग का पदभार देख रहे मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी दी है। वहीं डीएम टिहरी सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जून माह में शासन ने राज्य में कुल 36 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इसमें 22 आईएएस अधिकारी, 5 पीसीएस अधिकारी और सचिवालय सेवा समेत वित्त सेवा के अधिकारी शामिल थे।

आईएएस अधिकारी की इस्तीफे की धमकी

तबादला सूची जारी होने के बाद एक आईएएस अधिकारी की नाराजगी की भी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने मुख्य सचिव से इस्तीफा देने तक की भी पेशकश की है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने खुद को छोटे जिले में भेजे जाने को लेकर नाराजगी जताई है। हालांकि इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन तबादला सूची जारी होने के बाद नाराजगी की खबर सामने आने के कारण इसे जिले से हटाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसे लेकर अधिकारियों के बीच भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग भी जानना चाह रहे हैं कि इस अधिकारी को बड़े से छोटे जिले में क्यों भेजा जा रहा है, और इससे क्या संदेश दिया जा रहा है। और इसके पीछे कारण क्या है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि छोटा जिला मिलने के कारण नाराजगी होना लाजमी भी है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है और क्या वाकई यह मामला आईएएस अधिकारी की नाराजगी का है। यह सब बातें स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही पता चलेंगी। फिलहाल इस मामले में कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है।

नाराजगी हुई दूर !

इधर बताया गया है कि तबादले के बाद इस्तीफे की पेशकश करने वाले आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार को मना लिया गया है। उन्हें मनाने के लिए नवनियुक्त गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे टिहरी पहुंचे और उन्होंने आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार से बात की। जिसके बाद गहरवार की नाराजगी दूर हो गई है। अब वह 4 जुलाई को रुद्रप्रयाग डीएम का चार्ज लेंगे

उन्होंने अपना कार्यभार भी टिहरी के सीडीओ मनीष कुमार को सोंप दिया है। जबकि सूत्रों के अनुसार गहरवार ने छोटे जनपद में स्थानांतरण से नाराज होकर अपना इस्तीफा शासन को भेजा था। जिससे टिहरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया। लेकिन अब बताया जा रहा है कि गहरवार 4 जुलाई को रुद्रप्रयाग जाकर अपना चार्ज संभालेंगे। जबकि मयूर दीक्षित कल 3 जुलाई को टिहरी डीएम का कार्यभार ग्रहण करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : देर रात्रि प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा बदलाव (Uttarakhand administrative machinery reshuffle), 2 डीएम सहित 36 अधिकारियों के दायित्व बदले

नवीन समाचार, देहरादून, 29 जून 2023। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार रात्रि राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल (Uttarakhand administrative machinery reshuffle) करते हुए दो जिलाधिकारियों सहित 36 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव कर दिया है। इनमें 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 8 सचिवालय सेवा, 5 प्रांतीय सिविल सर्विस (पीसीएस) व 1 वित्त सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

जिन जिलाधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया गया है, उनमें ऊधमसिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत शामिल हैं, जिन्हें जिलाधिकारी के पद से हटा कर अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उनकी जगह आईएएस उदयराज सिंह को ऊधमसिंह नगर के नए जिलाधकारी के पद पर तैनाती दी गई है। उधर हरिद्वार के डीएम धीरज गर्ब्याल से द्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का दायित्व हटा लिया गया है। उनकी जगह पीसीएस अधिकारी अंशुल सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है।

गुरुवार को देर रात अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह द्वारा जारी स्थानान्तरण आदेश के अनुसार अध्ययन अवकाश के बाद बाध्य प्रतीक्षा में चल रही वरिष्ठ आईएएस राधिका झा को सचिव समाज कल्याण और आयुक्त कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं हरिश्चंद्र सेमवाल से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना हटाकर महानिदेशक संस्कृति और चंद्रेश यादव को वर्तमान दायित्व के साथ परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी दी गई है। मनीषा पंवार को अध्यक्ष परिवहन निगम के पद से मुक्त कर ललित फैनयी को यह दायित्व मिला है।

इनके अलावा डॉ. आर राजेश कुमार से मिशन निदेशक एनएचएम बदलकर वर्तमान के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मिला है। सी रविशंकर से अपर सचिव पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बदलकर अपर सचिव कौशल विकास सेवायोजन दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव संस्कृति और धर्मस्व महानिदेशक संस्कृति बदलकर अपर सचिव पेयजल डायरेक्टर और नमामि गंगे के डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।

रंजना को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा मिला है, ईवा श्रीवास्तव से निदेशक स्वजल बदलकर कर्मेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी मिला है। योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा हटा कर अपर सचिव समाज कल्याण और आयुक्त निशक्तजन दी गई है। रोहित मीणा को निदेशक एनएचएम और नवनीत पांडे को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण दिया गया है।

मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन और रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, आपूर्ति शाखा आईटी की जिम्मेदारी मिली है। नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही सचिवालय सेवा के ओमकार सिंह से गोपन हटाकर मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा और गोपन मिला है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी दिया गया है। प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और सचिव उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग, निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इसी तरह सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन और मायावती ढक रियाल से अपर सचिव आवास को बदल दिया गया है। वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा को हटा लिया गया। वहीं प्रांतीय सिविल सर्विस के रवनीत चीमा को वर्तमान के साथ अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इसी तरह प्रताप सिंह साह से अपर सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी हटा लिया गया है। इसके साथ ही बीएल फिरमाल से वर्तमान दायित्व बदलकर संभागीय खाद आयुक्त कुमाऊं संभाग बनाया गया है। बीएस चलाल को भी उनके वर्तमान पद से हटा कर अपर निदेशक प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राम दत्त पालीवाल को वर्तमान दायित्व के साथ निदेशक प्रशासन एवं मानिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर मुख्य कार्मिक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Late night Big change in Uttarakhand administrative machinery reshuffle : responsibilities of 36 officers including 2 DM changed

Naveen Samachar, Dehradun, 29 June 2023. In a major reshuffle in the administrative machinery of the state, the Uttarakhand government on Thursday night changed the responsibilities of 36 officers, including two district magistrates. These include 22 Indian Administrative Service (IAS), 8 Secretariat Service, 5 Provincial Civil Service (PCS) and 1 Finance Service officers.

DM of Udham Singh Nagar, Yugal Kishore Pant, who has been removed from the post of District Magistrate, has been given the responsibility of Additional Secretary Tourism and Additional Chief Executive Officer, Tourism Development Council. While in his place, IAS Udayraj Singh has been posted as the new District Magistrate of Udham Singh Nagar. On the other hand, Haridwar DM Dheeraj Garbyal has been removed from the post of vice-chairman of Dwar Roorkee Development Authority. PCS officer Anshul Singh has been given this responsibility in his place.

According to the transfer order issued by Additional Secretary Karmendra Singh late on Thursday night, senior IAS Radhika Jha, who is in forced waiting after study leave, has been given the responsibility of Secretary Social Welfare and Commissioner Welfare. On the other hand Harishchandra Semwal has been removed as Director Integrated Child Development Project and Director General Culture and Chandresh Yadav has been given Project Director Uttarakhand Urban Area Development Agency with the present responsibility. Lalit Fanyi has got this responsibility by relieving Manisha Panwar from the post of Chairman Transport Corporation.

Apart from these, Dr. R. Rajesh Kumar has got the Chief Executive Officer Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana by changing Mission Director NHM. C Ravi Shankar has been changed from Additional Secretary Tourism and Additional Chief Executive Officer Tourism Development Council to Additional Secretary Skill Development Employment. Ranveer Singh Chauhan has been given the responsibility of Additional Secretary, Drinking Water Director and Director of Namami Gange by changing Additional Secretary, Culture and Director General, Dharmasva.

Ranjana has got Additional Secretary School Education, Karmendra Singh has got this responsibility by changing Director Swajal from Eva Srivastava. Yogendra Yadav has been removed from Additional Secretary School Education and given Additional Secretary Social Welfare and Commissioner Disabled. Rohit Meena has been given Director NHM and Navneet Pandey has been given Director Integrated Child Development Project and Director Women Welfare.

Meherban Singh Bisht has been given the responsibility of Additional Secretary, Cane Sugar and Managing Director, Uttarakhand Sugar Federation and Ruchi Mohan Rayal, Additional Secretary, Food Civil Supplies, Consumer Affairs, Supplies Branch, IT. Namami Bansal has been given the responsibility of Additional Secretary Medical Health Family Welfare, Additional Secretary Medical Education.

Along with this, Madan Mohan Semwal has got Additional Secretary School Education and Confidentiality by removing the secrecy from Omkar Singh of Secretariat Service. Laxman Singh has been given additional secretary, state estate and state estate officer. Pradeep Singh Rawat has got additional charge of Additional Secretary Secretariat Administration and Secretary Uttarakhand Child Protection Commission, Director Secretariat Training.
Similarly, Suresh Chandra Joshi has been changed from Suresh Chandra Joshi to Additional Secretary Social Welfare and Commissioner for Disabled and Mayawati Dhak Riyal to Additional Secretary Housing. Additional Secretary Medical Health and Family Welfare Medical Education was removed from Finance Service officer Arunendra Singh Chauhan.

On the other hand, Ravneet Cheema of Provincial Civil Service has got the additional charge of Additional Secretary Agriculture and Farmers Welfare along with the present one. Additional Secretary State Property and State Property Officer has been removed from Pratap Singh Sah. Along with this, the present responsibility of BL Firmal has been changed to Divisional Fertilizer Commissioner, Kumaon Division. BS Chalal has also been removed from his present post and given the responsibility of Additional Director Training, Haldwani. While Ram Dutt Paliwal has got the additional charge of Director Administration and Monitoring Pantnagar Agricultural University Udham Singh Nagar Chief Personnel Officer along with the present responsibility.

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page