Corona Health News

उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना, आज आए इस वर्ष के सर्वाधिक 100 से अधिक मामले, 250 से अधिक हुई सक्रिय संक्रमितों की संख्या

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

woman wearing face mask

नवीन समाचार, देहरादून, 13 अप्रैल 2023। (Corona increased again in Uttarakhand, more than 100 cases came today, number of active infected more than 250) में कोरोना एक बार फिर लगातार भयावह होता जा रहा है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के इस वर्ष में पहली बार 100 से अधिक 106 नए मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा, आधे से अधिक मामले देहरादून जिले से 54 आए है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

इसके साथ सक्रिय मरीजों की संख्या देहरादून में 100 और प्रदेश में 255 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि इस वर्ष उत्तराखंड में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। देहरादून के अलावा आज नैनीताल जिले में कोरोना के 23 तथा अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में पांच-पांच, पिथौरागढ़ और चमोली में तीन-तीन नए मरीज सामने आए है। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया

इस साल 2023 की बात करे तो उत्तराखंड में जनवरी से लेकर अभीतक कोरोना के 896 मामले सामने आए है, जिसमें से 634 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। जबकि आज 49 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य घोषित किए गए हैं। इन स्थितियों में आगामी चार धाम यात्रा तथा ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है। एक बार फिर लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और मास्क जरूर पहनने को कहा जा रहा है। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply