Nainital News

नैनीताल में कूड़े से संबंधित तीन समाचार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-हर घर को कूड़ा निस्तारण को देने होंगे 60 रुपए, महिलाएं वसूलेंगे, 2 करोड़ का कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट अटका

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2023। (Three news related to garbage in Nainital, every house will have to pay 60 rupees for garbage disposal, women will collect, 2 crore garbage disposal project stuck) नैनीताल नगर पालिका के अंतर्गत रहने वाले निवासियों को अब प्रतिमाह कूड़ा उठाने के ऐवज में 60 रुपए देने होंगे। नगर पालिका ने इस बारे में अपने उपनियमों में बदलाव कर गजट नोटिफिकेशन करा दिया है। साथ ही यह धनराशि महिलाओं के समूह से एकत्र करवाने और उन्हें भी प्रतिशत धनराशि देना तय कर लिया है। यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने दो गुंडे मार गिराये, यहां उत्तराखंड पुलिस पर गुंडों ने झोंक दिया फायर, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल..

वहीं कूड़े के मामले में ही एक अन्य समाचार यह है कि नगर पालिका ने नारायणनगर में लगा कूड़ा निस्तारण प्लांट का रिसाइक्लर वहां से हटा दिया है, और इसे बुधवार को मेट्रोपोल में रखवा दिया है। इस निर्णय के बाद जहां नारायण नगर के स्थानीय लोगों ने खुशी है, और वह इसे आंदोलन की जीत बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर का करीब दो करोड़ की ठोस कूड़ा निस्तारण का प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना, आज आए इस वर्ष के सर्वाधिक 100 से अधिक मामले, 250 से अधिक हुई सक्रिय संक्रमितों की संख्या

बुधवार को नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की अध्यक्षता में में पालिका सभागार में हुई दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक सामाजिक उत्प्रेरण एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आयोजित की गयी। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…

बैठक में तय हुआ कि नैनीताल नगर में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घरेलू भवनों, विद्यालयों, आदि से पालिका द्वारा दी जा रही सफाई सम्बन्धी सेवाओं के सापेक्ष यूजर चार्जेज महिला समूहों के माध्यम से एकत्र किये जाएंगे। इसमें से 15 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में महिला समूह को दी जायेगी। महिलाओं द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम व नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण आदि कार्य भी किये जायेंगे । यह भी पढ़ें : Nainital News 13 April : शेरवुड के प्रधानाचार्य ने दिया लीडरशिप का मंत्र, आरोपितों को अग्रिम जमानत व सड़क के लिए जमीन पर वृद्धा

उधर कूड़ा निस्तारण संयंत्र हटाने पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा है कि जनभावना को देखते हुए फिलहाल संयंत्र के रिसाइक्लर को यहां से हटा दिया है। दो अन्य स्थान चिह्नित किए गए हैं। मामले में जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नैनीताल में रोज एकत्रित होने वाला लगभत 18 से 20 टन कूड़ा कचरा रोज हल्द्वानी भेजा जाता है। जिस पर महीने में करीब पांच लाख रुपये का खर्चा आ रहा है। पर्यटन सीजन में कचरे की मात्रा 25 टन तक पहुंच जाती है। यह भी पढ़ें : कैंची धाम पर ‘नवीन समाचार’ की खबर का हुआ असर

इसके अलावा नगर पालिका की ओर से घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर चल रही योजना पर पालिका हर माह करीब 10 लाख खर्च कर रही है। इस बारे में आपत्तियों के प्रकाशन और सुनवाई के बाद बीते माह प्रस्ताव को गजट नोटिफिकेशन के लिए रुड़की भेजा गया था। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन का प्रकाशन हो चुका है। इस माह से ही व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इससे नगर पालिका को हर माह करीब दस लाख रुपए की आमदनी होगी। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply