‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 23, 2024

उत्तराखंड में हाथी के दांतों की तस्करी का बड़ा मामला: तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 जुलाई 2024 (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)। उत्तराखंड के रुद्रपुर में एसटीएफ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र से हाथी के दो दांतों के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गौतम सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपित का नाम जितेन्द्र सिंह है, जो हरिद्वार के श्यामपुर का निवासी है।

उत्तराखंड में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी खा चुके जेल की हवा - Haridwar Ivory Smugglingएसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि एडीजी एपी अंशुमान के निर्देश पर एसटीएफ ने राज्य में वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त आरोपितों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इसी कड़ी में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की, जिसने श्यामपुर क्षेत्र से आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से बरामद हाथी के दो दांतों का कुल वजन करीब 14 किलो है। दांतों को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपितों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आरोपित पर पहले से दर्ज हैं अभियोग

उत्तराखंड में 7 किलो हाथी दांत बरामद, STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार - Stf and forest department arrested three smugglers with two ivory tusks in Uttarakhand lclk - AajTakअधिकारी ने बताया कि आरोपित गौतम सिंह वर्ष 2017 में थाना मंडावली बिजनौर में हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका था, जबकि जितेन्द्र सिंह को वर्ष 2017 में वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपितों पर लंबे समय से हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की तस्करी करने का आरोप था।

कहाँ हाथी मारा, पता नहीं (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि ये तस्कर हाथी के दांत को किसी बाहरी पार्टी को बेचने के लिए लेकर निकले थे, जब इन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए दांतों का वजन सात किलो था। एसटीएफ प्रमुख ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने कब और किस जंगल में हाथी का शिकार किया। (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Elephant Tusks smugglers arrested, Rudrapur, Wild Life, Wildlife Trafficking, STF Operation, Elephant Tusks, Uttarakhand News, Inter-State Smuggling,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page