मेजबान उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में खोला खाता, बागेश्वर की ज्योति ने वुशु (चांगक्वान) में जीता कांस्य पदक…
![मेजबान उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में खोला खाता, बागेश्वर की ज्योति ने वुशु (चांगक्वान) में जीता कांस्य पदक... 1 Uttarakhand 38th National Games](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/Uttarakhand-38th-National-Games.webp?fit=1024%2C768&ssl=1)
नवीन समाचार, देहरादून, 29 जनवरी 2025 (Uttarakhand Won 1st Medal in 38th National Games)। मेजबान उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दूसरे दिन अपना पहला पदक जीत लिया है। बागेश्वर जनपद की ज्योति वर्मा ने वुशु (चांगक्वान) प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। ज्योति उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और लंबे समय से इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इस उपलब्धि पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने ज्योति और प्रदेशवासियों को बधाई दी और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए समर्थन व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय खेलों की इस स्पर्धा में मणिपुर, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, गोवा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। चांगक्वान प्रतियोगिता में मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू ने 8.82 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी ही राज्य की खेइदेम पंथोई देवी ने 8.10 अंकों के साथ रजत पदक जीता। उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने 7.24 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही उत्तराखंड का पदक तालिका में खाता खुल गया है।
खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं
खेल मंत्री रेखा आर्या ने ज्योति वर्मा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आगामी स्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दे रही है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
पुलिस सेवा में रहते हुए खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
बागेश्वर की ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और अपनी कोच अंजना रानी के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। पिछले वर्ष सितंबर 2024 में आयोजित वर्ल्ड सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा गोवा में हुए पिछले राष्ट्रीय खेलों में भी उन्होंने भाग लिया था। उनकी इस सफलता से उत्तराखंड की वुशु टीम में हर्ष का माहौल है।
वुशु टीम की कोच ने दी प्रतिक्रिया (Uttarakhand Won 1st Medal in 38th National Games)
उत्तराखंड वुशु टीम की कोच अंजना रानी ने बताया कि टीम के खिलाड़ी लगातार कठिन परिश्रम कर रहे हैं और इस उपलब्धि से उनका मनोबल और ऊंचा हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
उत्तराखंड की इस उपलब्धि ने राज्य के खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया है और सभी को आगामी मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी है। (Uttarakhand Won 1st Medal in 38th National Games)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand Won 1st Medal in 38th National Games, National Games News, 38th National Games, Jyoti Verma-1st Medal Winner of Uttarakhand in National Games, Jyoti of Bageshwar won bronze medal in Wushu (Changquan), National Games, Uttarakhand Sports, Jyoti Verma, Wushu Championship, Changquan Competition, Bageshwar, Uttarakhand Police, Sports Minister Rekha Arya, Martial Arts, India Wushu, Manipur Sports, Taolu Score, Women’s Wushu, Uttarakhand Medal, Indian Athletes, Host Uttarakhand opened its account in the 38th National Games,)