नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मार्च 2024 (Violent Wild Animal took away 22 year old Girl)। नैनीताल जनपद मुख्यालय से लगे दूरस्थ क्षेत्र तल्ला बगड़ क्षेत्र में एक युवती को किसी हिंसक वन्य जीव द्वारा उठाकर ले जाने की सूचना है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, और युवती को तलाश रही है। अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक युवती के बारे में कोई जानकारी-सुराग नहीं लगा है। देखें अपडेट: कल से घर के पास से 22 वर्षीय युवती गायब, जानें ताजा अपडेट…
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/update-on-22-year-old-girl-missing-from-house/
शाम साढ़े पांच बजे से लड़की का कोई सुराग नहीं (Violent Wild Animal took away 22 year old Girl)
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सुमन पुत्री गोधन सिंह मेहरा नाम की युवती पर शाम साढ़े पांच बजे के करीब घर के पास से किसी हिंसक वन्यजीव द्वारा उठाकर ले जाने की सूचना आई। बताया गया है कि छात्रा के कपड़े मिले हैं। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती को तलाशने में जुट गयी।
नैनीताल के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि उनकी टीम मौके पर है और युवती की तलाश कर रही है, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इसलिये अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। घटनास्थल दूर होने की वजह से वनाधिकारियों से ठीक से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड में गौला नदी से लगे क्षेत्रों में बाघ के द्वारा 3 महिलाओं को मार दिया गया था। वन विभाग यहां से एक बाघिन के पकड़े जाने के बाद से राहत की सांस ले रहा था कि अब यहां एक युवती के गायब होने और वन्य जीव के नरभक्षी होने की पुष्टि होने पर विभाग में फिर से हड़कंप मचना तय है। (Violent Wild Animal took away 22 year old Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Violent Wild Animal took away 22 year old Girl)