कोरोना के बाद देश में चिंता का विषय बने एच-3 एन-2 विषाणु की हुई इंट्री, हल्द्वानी की वायरोलॉजी लैब में हुई पुष्टि…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 मार्च 2023। कोरोना के बाद एक बार फिर देश में चिंता का विषय बने एच-3 एन-2 विषाणु की उत्तराखंड-कुमाऊं मंडल में आमद हो गई है। हल्द्वानी स्थित मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो लोगों के नमूनों में इस विषाणु के मिलने की पुष्टि हुई है। यह भी पढ़ें :
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायॉलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने एच3 एन2 की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीती सात मार्च को एच3 एन2 विषाणु के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले साल कोई मामला सामने नहीं आया था। उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त-2021 से यहां करीब 1700 से अधिक नमूनों की जांच हुई है। इनमें कुछ नमूनों में एच1 एन1 के साथ ही एच3 एन2 के इंफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि हुई है, जोकि कुल नमूनों की तुलना में काफी कम है। यह भी पढ़ें :
इधर राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता साह ने राज्य के सभी चिकित्सालयों को एच-3 एन-2 विषाणु के प्रति सतर्क रहने और अलग से वार्ड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।