April 23, 2024

व्यवसाय कर व दुकानों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर व्यापारियों के विरोध में शामिल हुआ होटल एसोसिएशन भी, किया प्रदर्शन…

0

-व्यापार मंडल का तीव्र विरोध को आगे बढ़ाने का ऐलान, पालिका भी प्रस्ताव लागू करने पर अडिग
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2023। (Hotel Association also joined the protest against the proposal of increasing the business tax and rent of shops, protested) नगर पालिका की सीमा में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण और उनसे ट्रेड टैक्स यानी व्यवसाय कर वसूले जाने और नगर पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाये जाने के नगर पालिका के प्रस्ताव पर मल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से पूर्व से किया जा रहा विरोध-प्रदर्शन सोमवार को और भी तीव्र हो गया। आज के प्रदर्शन में तल्लीताल व्यापार मंडल एवं नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। आंदोलित व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान भी 2 घंटे तक बंद रखे। यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी व देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में, 15 युवतियां भी बरामद….

मंगलवार सुबह को इस मुद्दे पर मल्लीताल व तल्लीताल व्यापार मंडल के साथ नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा के प्रांगण में एकत्र हुए और यहां बैठक के बाद जुलूस की शक्ल में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही विरोध प्रदर्शन को और आगे बढ़ाने व तीव्र करने की चेतावनी भी दी। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…

प्रदर्शन करने वालों में मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह व महासचिव अमनदीप सिंह, सिद्धार्थ क्षेत्री, अनिल ठाकुर, विवेक वर्मा, रईस खान व कमलेश ढोंढियाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट: तीन माह बाद आए एक दिन में सर्वाधिक मामले, 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले

महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने दोहराया कि नगर पालिका ने बिना व्यवसायियों की जानकारी में लाए, बिना आपत्तियां लिए इन दोनों विषयों में गजट नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस विषय में नगर के अन्य संगठनों तथा जिला एवं प्रांतीय इकाई के प्रमुखों से आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए वार्ता हो चुकी है। आगामी मंगलवार को फिर बड़ा विरोध-प्र्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें तल्लीताल व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन भी शामिल होगा। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!

नगर पालिका को गजट नोटिफिकेशन आने का इंतजार

नैनीताल। उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल के इन दोनों विषयों में आपत्तियां न मांगे जाने और विश्वास में न लिए जाने के आरोपों से इतर नगर पालिका अपनी कार्रवाई पर अडिग नजर आ रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि आपत्तियां समाचार पत्रों के माध्यम से आमंत्रित किए जाने सहित पूरी प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं। नगर पालिका की बोर्ड भी प्रस्ताव पास कर चुकी है। गजट नोटिफिकेशन प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें : पहाड़ों की रानी के होटल में रात्रि में लगी आग से हड़कंप, 16 पर्यटक थे होटल में…

एक पखवाड़े के भीतर गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने की उम्मीद है। गजट नोटिफिकेशन के प्रकाशित होते ही प्रस्ताव लागू कर दिए जाएंगे। श्री उनियाल ने कहा कि व्यवसाय कर प्रदेश के 70 फीसद निकायों में लागू किया जा चुका है। नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण किया जाना है। इसे लागू न करने पर नगर पालिका को शासन से मिलने वाली ग्रांट रुक जाएगी। यह भी बताया कि नगर पालिका की दुकानों का किराया 3, 4, 5 रुपए माह जितना बेहद कम है। अब संबंधित दुकान की सर्किल दर के आधार पर किराये में वृद्धि की जाएगी। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला ने सोशल मीडिया पर डाला बच्चे का अश्लील वीडियो ! चाइल्ड पोर्नोग्राफी में मामला दर्ज..

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला