‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt-1 : महेंद्र भट्ट को राज्य सभा का टिकट, क्या बदलेगा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष, कितनी बदलेगी उत्तराखंड की राजनीति ?

0

What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt

Mahendra Bhatt BJP

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2024 (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)। 10 मार्च 2022 को आये उतराखंड विधानसभा चुनाव में जब भाजपा नेता महेंद्र भट्ट बदरीनाथ सीट से चुनाव हारे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि वह भले राज्य की विधानसभा नहीं पहुंच पाये लेकिन देश की संसद में पहुचेंगे। उन्हें चुनाव हारने का ईनाम पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाकर और अब बिना किसी खास उपलब्धि के राज्य सभा का पुरस्कार दिया जा रहा है। और ऐसा शायद भाजपा में ही हो सकता है।

BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt,बहरहाल, अब जबकि महेंद्र भट्ट को भाजपा ने हमेशा की तरह चौंकाते हुये राज्य सभा के लिये प्रत्याशी घोषित कर दिया है और उनका जीतना भी तय है, ऐसे में अब प्रश्न उठ रहा है कि भट्ट के राज्य सभा जाने से उत्तराखंड की राजनीति पर क्या फर्क पड़ने जा रहा है (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)।

खासकर पार्टी के एक नेता-एक पद के सिद्धांत के तहत भट्ट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद वापस लिया जा सकता है। ऐसे में चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। हालांकि यह भी आसन्न लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत यह भी हो सकता है कि भट्ट को फिलहाल लोक सभा चुनाव तक प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाये जाने की संभावना बेहद कम है।

पद से हटाए जाने की संभावनाएं कम (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)

ऐसा इसलिये भी कि अनिल बलूनी का राज्य सभा का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है। उस दौरान देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही होगी। इस बीच अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को बदलने से भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी भी बदलनी पड़ सकती है। लिहाजा चुनाव के दौरान महेंद्र भट्ट को अध्यक्ष पद से हटाना भाजपा को भारी पड़ सकता है।

यह भी है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल का होता है। महेंद्र भट्ट पिछले 20 महीने से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यानी उनका 2 वर्ष का कार्यकाल बहुत अधिक नहीं बचा है, ऐसे में पार्टी उन्हें उनका कार्यकाल पूरा करने भी दे सकती है। इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)

वहीं दूसरी ओर अब तक राज्य सभा के सांसद रहे अनिल बलूनी को दुबारा टिकट नहीं दिया गया है तो उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चर्चा हैं। बलूनी केंद्रीय नेताओं के करीबी माने जाते हैं और पार्टी की ओर से मीडिया को भी देखते हैं। ऐसे में उन्हें लोक सभा का टिकट दिये जाने की भी चर्चा है। ऐसा होता है तो राज्य की पांच लोक सभा सीटों का चुनावी गणित भी बदल सकता है। (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)

हालांकि भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव में सभी सांसदों जिनमें लोक सभा के साथ राज्य सभा के सांसद बलूनी भी शामिल हैं, टिकट न दे और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर नये लोगों-युवाओं को टिकट दे दे, इस संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता है। (What after Rajya Sabha ticket to Mahendra Bhatt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page