जागेश्वर धाम में यूपी की महिला का हंगामा: मंदिर के गेट पर चढ़कर खुद को शिव बताते हुए देने लगी ‘श्राप’ !
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 7 सितंबर 2024 (Woman creates ruckus at Jageshwar Dham as Shiva)। अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला मंदिर के गेट पर चढ़कर जमकर हंगामा करने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाल खोलकर मंदिर के गेट पर चढ़ी महिला खुद को कभी भगवान शिव, कभी महाकाल और कभी कालभैरव बता रही थी।
जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिला ने गार्ड के साथ मारपीट की और उसे श्राप देने लगी। महिला की इन हरकतों से स्थानीय लोग नाराज हो गए और विरोध करने लगे। अंततः पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो पाया। देखें वीडिओ :
घटना का विवरण
पुजारी मुकेश चंद्र भट्ट के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात की है, जब पीलीभीत से आए पांच लोग जागेश्वर धाम में पहुंचे थे। उनके साथ उनके पालतू कुत्ते भी थे। मंदिर के नियमों के अनुसार संध्या आरती के बाद रात 7 बजे मंदिर का गेट बंद कर दिया जाता है। लेकिन इन लोगों ने सुरक्षा कर्मियों से मंदिर के अंदर कुत्तों के साथ प्रवेश करने की जिद की। जब गार्ड और स्थानीय लोगों ने इसकी अनुमति नहीं दी तो महिला ने गुस्से में आकर खुद को भगवान शिव का अवतार बताना शुरू कर दिया और मंदिर के गेट पर चढ़ गई।
श्राप और हंगामा (Woman creates ruckus at Jageshwar Dham as Shiva)
महिला ने गेट पर चढ़कर गार्ड और स्थानीय लोगों को श्राप देना शुरू कर दिया, यह दावा करते हुए कि उसके भीतर भगवान शिव, महाकाल और कालभैरव का वास है। इस बीच, महिला के साथियों ने भी गेट फांदकर जबरन मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया और पुजारी को बुलाने की मांग की। हंगामा काफी देर तक चलता रहा, लेकिन पुलिस के आने पर मामला शांत हो गया।
महिला ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उसके भीतर भगवान का अंश है और इसलिए उसने ऐसी हरकतें कीं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और महिला के साथियों को समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाया। (Woman creates ruckus at Jageshwar Dham as Shiva, Jageshwar News, Almora News, Jageshwar Dham, Astha News, UP woman, creates ruckus, Jageshwa, Mahadev, Shiv, Shiva, Temple, started ‘cur sing’ people calling herself Shiva, Shrap)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Woman creates ruckus at Jageshwar Dham as Shiva)