दुकान में खरीददारी करते हुए महिला के 10 लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गयीं ग्राहक बनकर आयी महिलाएं
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 21 जुलाई 2024 (Women Thiefs s stole jewellery worth of 10 lakh)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद से मुख्य बाजार स्थित एक दुकान पर ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं द्वारा अमेरिकी में विवाहित महिला के पर्स से लाखों के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई मॉडल एजेंसी किच्छा निवासी उषा रानी सिंह ने बताया कि अमेरिकी में रहने वाली उसकी विवाहित बेटी पूजा सिंह घर आई थी और 18 जुलाई की दोपहर को मां-बेटी रुद्रपुर की मनिहारी गली स्थित वर्मा हौजरी की दुकान में खरीदारी करने गई थीं। तभी अचानक दो महिलाएं दुकान में आयीं।
एक लाख डॉलर कीमत के सफेद हीरा जड़ित हेयरिंग सेट सहित अन्य आभूषण चोरी (Women Thiefs s stole jewellery worth of 10 lakh)
उनमें से एक महिला गर्भवती सी दिख रही थी। दोनों महिलाएं उनसे चिपक कर खड़ी हो रही थीं तो उन्होंने उनसे दूर रहने को भी कहा था। बाद में पता चला कि उनकी बेटी पूजा सिंह के पर्स से एक लाख डॉलर कीमत के सफेद हीरा जड़ित हेयरिंग सेट, सोने का सुई धागा और सोने-हीरे की बाली चोरी कर लिए गये थे। इस पर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दोनों संदिग्ध महिलाएं चोरी करती हुई पायी गयीं।
शिकायतकर्ता उषा रानी ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सोचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि सोने का सुई धागा बेटी को उसके भाई ने तोहफे के रूप में दिया था। जिसके चोरी होने के बाद बेटी को गहरा सदमा सा लगा है। बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत दस लाख रुपये के करीब है। उन्होंने पुलिस से घटना का अनावरण किए जाने की मांग की है।
दूसरी ओर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी में कैद संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का अनावरण कर लिया जाएगा। (Women Thiefs s stole jewellery worth of 10 lakh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Women Thiefs s stole jewellery worth of 10 lakh, Chori, Rudrapur, Woman Thief, Mahila Chor, Women Stole while shopping in a shop, Jewellery, jewelry)