हल्द्वानी निवासी युवती पर शादी करने का दबाव व निजी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा सोशल मीडिया का दोस्त
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मई 2024 (Youth pressurizing and Threatening to marry Girl)। हल्द्वानी निवासी एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिये परिचित एक युवक पर शादी करने का दबाव बनाते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
बिहार निवासी है आरोपित (Youth pressurizing and Threatening to marry Girl)
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि सितंबर 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती भागलपुर बिहार निवासी गौरव तिवारी के साथ हुई थी। अब युवक उससे शादी करने का जिद कर रहा है, जबकि वह युवक से शादी नहीं करना चाहती है।
ऐसे में युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसकी निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती बहुत दिनों से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। अंतत: उसने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है। (Youth pressurizing and Threatening to marry Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Youth pressurizing and Threatening to marry Girl)