नैनीताल : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिये चयनित हुए एक गांव के 4 बच्चे
-धीरज नैनीताल से एकमात्र चयनित, ओखलकांडा के ग्राम टांडा से चयनित हुए 4 बच्चे
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2024 (4 children of a village selected for CM Khiladi)। नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्र के कई बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए हुआ है। इनमें नैनीताल के डीएसए बैडमिंटन हॉल में प्रशिक्षण ले रहे नगर के लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र धीरज गोस्वामी शामिल हैं। धीरज पिछले दो साल से गौरव सिंह नयाल से बैडमिंटन और शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
धीरज नैनीताल नगर पालिका के 150 छात्र-छात्राओं में से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह इस छात्रवृत्ति के लिये कुल चयनित 25 खिलाड़ियों में अपनी जगह सुनिश्चित की है। अब धीरज को एक साल के लिए 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। धीरज की इस उपलब्धि पर डीएसए नैनीताल के महासचिव अनिल गड़िया, बैडमिंटन सचिव वीरेंद्र शाह और भीमताल खेल समन्वयक कंचन रावत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इस एक गांव के 4 बच्चे हुए चयनित (4 children of a village selected for CM Khiladi)
इसके अलावा नैनीताल जनपद के ओखलकांडा विकासखंड से 10 छात्रों और 11 छात्राओं यानी कुल 21 छात्र-छात्राओं का भी मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2024-25 के लिये चयन हुआ है। इनमें ग्रामसभा टांडा से सबसे अधिक चार छात्र-छात्राएं-लगातार तीन बार से चयनित हो रहे सूरज बोहरा, पूजा परगाई व कोमल और पहली बार चयनित दिव्या शामिल हैं।
ओखलकांडा के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मदन परगाई ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है, जिनकी इस योजना के माध्यम से बच्चे खेल के प्रति प्रेरित हो रहे हैं। (4 children of a village selected for CM Khiladi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (4 children of a village selected for CM Khiladi, Nainital, Sports, Chief Minister Udiyman Khiladi Unnayan Yojana, Okhalkanda, Tanda, DSA Nainital, Badminton, Scholarship, Udiyman Yojana, Students, Udiyman Khiladi Yojana, Education, Students, Selection,)