गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 15 मई 2023। बीती 12 मई को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में अपनी पत्नी सहित चार महिलाओं की हत्या करने वाले संतोष राम नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में अब ऐसा खुलासा हुआ है कि हर कोई स्तब्ध रह गया। चौहरे हत्याकांड के हत्यारोपित संतोष का शव आज गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। यह भी पढ़ें : हद हो गई, चार महिलाओं ने किया एक महिला का ही अप्राकृतिक तरीके से यौन उत्पीड़न… 50 हजार का मामला..
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ, गंगोलीहाट पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम को 41 वर्षीय संतोष का शव गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ पर सड़ी-गली अवस्था में लटका हुआ मिला है। माना जा रहा है कि उसने घटना को अंजाम देने के बाद ही पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली होगी। इस कारण गर्मियों के मौसम में चार दिन होने की वजह से शव सड़ चुका है। यह भी पढ़ें : नाबालिग से 4 माह में 15 से अधिक बार दुष्कर्म…
एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हत्या आरोपी का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि लोग इस आशंका से डरे हुए थे कि कहीं वो किसी और को भी निशाना नहीं बना ले। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत
उल्लेखनीय है कि गंगोलीहाट से 25 किमी दूर बुरसुम चंतोला गांव में इस हत्याकांड से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया था। छोलिया नर्तक संतोष ने बीते शुक्रवार 12 मई को अपने चचेरे भाई के घर में घुसकर सोती हुई अपनी चचेरी ताई, भाभी और विवाहित बहन के साथ ही अपनी पत्नी चन्द्रा देवी की भी हत्या कर दी थी। यह भी पढ़ें : स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा होटल में लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली, अश्लील पॉर्न वीडियो बनाए जाने की संभावना
गौरतलब है कि घटना के 60 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। डॉग स्क्वायड से लेकर ड्रोन तक की सहायता लेने के बावजूद 70 पुलिस कर्मी उसे तलाश रहे थे, लेकिन गिरफ्तारी तो दूर की बात है पुलिस अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार का भी पता नहीं लगा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : अचानक स्कूल बस का टायर फटा, 20 बच्चे थे सवार..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।