आखिरकार उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने की तिथि आयी सामने, 9 नवंबर से हो सकता है लागू
नवीन समाचार, देहरादून, 16 अगस्त 2024 (Date of implementation of UCC in Uttarakhand out)। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से सेकुलर सिविल कोड का जिक्र करने के बाद, इस विषय पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके बाद उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की संभावना जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया (Date of implementation of UCC in Uttarakhand out)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेकुलर सिविल कोड के साथ ही संविधान का भी उल्लेख किया, और सर्वोच्च न्यायाीलय ने भी समय-समय पर समान नागरिक संहिता लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार हो चुका है, विधेयक पारित कर दिया गया है, और राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है।
इसके बाद, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए ‘रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी’ का गठन किया गया है, जो नियम तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा। (Date of implementation of UCC in Uttarakhand out)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Date of implementation of UCC in Uttarakhand out, Uttarakhand UCC, Date of implementation of UCC in Uttarakhand came Out, Uttarakhand, UCC, UCC in Uttarakhand may be implemented from 9th November 2024,)