उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
नवीन समाचार, काशीपुर, 15 अगस्त 2024 (Uttarakhand Roadways AGM arrested taking Bribe)। उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनुबंधित बसों के संचालन के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई।
अनुबंधित बसों के संचालक से मांगी थी रिश्वत (Uttarakhand Roadways AGM arrested taking Bribe)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी ने अनुबंधित बसों के संचालक मनीष अग्रवाल से बसों के रूट निर्धारण और सही समय पर संचालन के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता मनीष अग्रवाल ने बताया कि सैनी ने विभिन्न बहानों से बसों का संचालन रोकने की धमकी दी थी, और इस कारण से उन्होंने 31 जुलाई को विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैनी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस सीओ हल्द्वानी अनिल मनराल ने बताया कि अनिल कुमार सैनी के घर की भी तलाशी ली जा रही है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। (Uttarakhand Roadways AGM arrested taking Bribe)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhand Roadways AGM arrested taking Bribe, Uttarakhand News, Kashipur News, Corruption, Assistant General Manager of Uttarakhand Transport Corporation, arrested red handed, taking bribe of ₹9000, Uttarakhand Roadways, Uttarakhand Roadways AGM arrested, taking Bribe,)