‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 10, 2025

हल्द्वानी : शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग घर छोड़ा, लाखों के जेवरात और बच्चे भी साथ ले गई

Mahila Navin Samachar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 जनवरी 2025 (Haldwani-Married Woman left Home with her Lover) एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी के लिए अपने परिवार को त्याग कर सामाजिक मर्यादाओं की सीमाएं लांघ दीं। वह न केवल अपने दो बच्चों को साथ लेकर फरार हो गई, बल्कि घर से 19-20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी भी ले गई। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत देकर अपने ही रिश्तेदार पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

(Haldwani-Married Woman left Home with her Lover)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित पति मोहल्ला आनंदपुरी फेस-3, तल्ली बमोरी, मुखानी क्षेत्र का निवासी है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2013 में बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी युवती से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा दस वर्ष का और एक बेटी छह वर्ष की है।

घटना 24 दिसंबर की बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि वह एक बैंक में प्राइवेट नौकरी करता है और घटना वाले दिन ड्यूटी पर गया हुआ था। घर पर उसकी मां, पत्नी और दोनों बच्चे थे। इसी दौरान उसकी मां पास के एक मंदिर में पूजा करने गईं। जब वह लौटकर आईं तो घर का दरवाजा बंद मिला।

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

ढूंढखोज के बाद भी पत्नी और बच्चों का कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा है कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि उसकी पत्नी को उनके रिश्तेदार जयवीर सिंह, पुत्र प्रेमपाल सिंह, निवासी मिर्जापुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में सुल्तानपुरी, दिल्ली) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी घर का सारा जेवर, जिसकी अनुमानित कीमत 19-20 लाख रुपये है, नकदी, कपड़े और अन्य सामान लेकर बच्चों सहित फरार हो गई।

पुलिस जांच में जुटी

मुखानी थाने के कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर आरोपी रिश्तेदार के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की संभावना है।

गायब महिला का संदर्भ (Haldwani-Married Woman left Home with her Lover)

इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। महिला का परिवार और अन्य रिश्तेदार स्तब्ध हैं। पुलिस महिला, बच्चों और आरोपित का पता लगाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। ऐसी घटनाएं समाज को यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक मर्यादाओं का स्तर किस ओर जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। (Haldwani-Married Woman left Home with her Lover)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Married Woman left Home with her Lover, Nainital News, Haldwani News, Vivahettar Sambandh, Avaidh Sambandh, Married woman left home with her lover, Married Women, Woman Eloped With Lover, Missing Woman And Children, Crime News Uttarakhand, Family Dispute, Police Investigation, Married Women took along jewellery worth lakhs and children too,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page