कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित तीन विश्वविद्यालयों का पूर्व कुलपति प्रो. केएस राणा गिरफ्तार

-कॉलेज व रिसॉर्ट का मालिक ओमान भी है आरोपित, ओमान का उच्चायुक्त बताकर सरकारी प्रोटोकॉल तथा अन्य सुख-सुविधाएं हासिल कर रहा था
नवीन समाचार, गाजियाबाद, 14 मार्च 2025 (Former VC of Kumaon University Pro Rana Arrested)। थाना कौशांबी पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से खुद को ओमान का हाई कमिश्नर यानी उच्चायुक्त बताकर सरकारी प्रोटोकॉल तथा अन्य सुख-सुविधाएं हासिल कर रहा था।
चार विश्वविद्यालयों में कुलपति रह चुका है आरोपित

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित प्रो. कृष्ण शेखर राणा उर्फ केएस राणा मूल रूप से जनपद आगरा (उत्तर प्रदेश) का निवासी है तथा वर्तमान में 13, नेशनल पार्क रोड, लाजपत नगर 4, थाना अमर कॉलोनी, दिल्ली में रह रहा था। आरोपित वर्ष 1982 से 2015 तक आगरा विश्वविद्यालय आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहा। आगरा में उसका कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नामक एक शिक्षण संस्थान तथा राजस्थान में एक रिसॉर्ट भी है।
बकौल पुलिस उसने पुलिस को बताया कि 2015 में आगरा विश्वविद्यालय से प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उसने 2015 से 2018 तक पर्यावरण मंत्रालय में अप्रेजल अथॉरिटी में कार्य किया। वर्ष 2018 से 2020 तक वह कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल (उत्तराखंड) वर्ष 2020 से 2021 तक अल्मोड़ा आवासीय विश्वविद्यालय (उत्तराखंड), वर्ष 2021 से 2022 तक मेवाड़ विश्वविद्यालय (राजस्थान) तथा वर्ष 2022 से 2024 तक जयपुर टेक्निकल विश्वविद्यालय (राजस्थान) में कुलपति के रूप में कार्यरत रहा।
उल्लेखनीय है आरोपित प्रो. राणा को कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रो. डीके नौडियाल के त्यागपत्र के बाद कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था, और एक बार पुनः सेवा विस्तार दिया गया था।
एनजीओ का सदस्य बनकर बना ओमान का फर्जी उच्चायुक्त
पुलिस ने बताया कि आरोपित वर्ष 2024 में इंडिया जीसीसी ट्रेड काउंसिल नामक एनजीओ का सदस्य बना। यह एनजीओ भारत का गल्फ देशों में व्यापार बढ़ाने का कार्य करता है। इसके तहत आरोपित ने खुद को ओमान देश का व्यापारिक प्रतिनिधि घोषित कर ट्रेड कमिश्नर की उपाधि हासिल कर ली। इसके बाद उसने इसी पहचान का दुरुपयोग करते हुए खुद को ओमान देश का उच्चायुक्त बताकर सरकारी सुविधाएं, विशेष सुरक्षा और अन्य लाभ उठाने शुरू कर दिए।
पुलिस ने जब्त की कई आपत्तिजनक वस्तुएं
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इनमें एक फर्जी आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड, एक लाल-नीली बत्ती, एक नंबर प्लेट (एचआर 26 सीएन 0088), एक नीले रंग की प्लेट (88 सीडी 01) लगी हुई काले रंग की मर्सिडीज कार शामिल हैं। जब पुलिस ने ओमान सरकार से संपर्क किया, तो पुष्टि हुई कि इस नाम का कोई व्यक्ति ओमान का हाई कमिश्नर नहीं है।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एक विशेष टीम ने आरोपित की गतिविधियों पर नजर रखी। सूचना मिली थी कि वह गाजियाबाद में सरकारी अधिकारियों से मिलकर कुछ विशेष सुविधाएं प्राप्त करने की फिराक में है। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पर लगे आरोप
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (कूटरचना), 471 (फर्जी दस्तावेजों का उपयोग), 170 (सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करना) तथा अन्य संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जी पहचान के जरिए आरोपित ने अब तक कितनी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया और किन-किन लोगों को गुमराह किया।
पुलिस कर रही है विस्तृत जांच (Former VC of Kumaon University Pro Rana Arrested)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अपनी फर्जी पहचान का उपयोग किन-किन सरकारी संस्थानों और अधिकारियों के सामने किया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और व्यक्ति या समूह शामिल है। (Former VC of Kumaon University Pro Rana Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Former VC of Kumaon University Pro Rana Arrested, UP News, Ghaziabad News, Kumaun University News, Fraud, Giraftari, Former VC of KU Arrested, Kumaon University, Prof. KS Rana, Former Vice Chancellor of three universities including Kumaon University, Prof. KS Rana arrested, Fake High Commissioner, Fraud Arrest, Ghaziabad Police, Uttar Pradesh, Crime News, Impersonation Case, University Vice Chancellor, Diplomatic Fraud, Police Investigation, Mercedes Seized, Fake Identity, Government Protocol Misuse, Business Scam, Law Enforcement, Omani Government, Criminal Charges, Indian Judiciary, Trade Council Fraud, Intelligence Inquiry, Diplomatic Violation,)