बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीट ले गया खनन सामग्री से भरा डम्पर, 3 की मौत
नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 मई 2023। हरिद्वार जनपद के लक्सर में गुरुवार को खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस पर स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर ली। पुलिस ने मामला बिगड़ता देख तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर के बीजोपुरा गांव के अभिषेक (25) व सागर (35) तथा रायसी गांव का भूरा (30) किसी काम से बाइक पर तीन सवारी बैठकर लक्सर से गोवर्धनपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिद्वार पुरकाजी नेशनल हाईवे पर दाबकी मोड़ के पास पीछे से में खनन सामग्री से लदे हुए डंफर ने उनकी बाइक में न केवल जोरदार टक्कर मार दी, बल्कि डंपर बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे बाइक सवार तीनों युवकों के शव बुरी तरह कुचल गये और सड़क पर बिखर गए।
दुर्घटना करने के बाद डंफर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला। जबकि घटना के बाद मृतकों के परिजन और सैकड़ों अन्य लोगो ने हाईवे पर इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं, गुस्साई भीड़ ने मौके पर जाम लगाकर वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे मौके पर लंबा जाम भी लग गया। इस बीच नजदीकी टायर फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे, और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद में डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने एवं उसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के आश्वासन के बाद गुस्साई भीड़ शांत हुई। तब जाकर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।