🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 11, 2024

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीट ले गया खनन सामग्री से भरा डम्पर, 3 की मौत

0

Dumper filled with mining material dragged for 200 meters after hitting bike riders, 3 killed, baik savaaron ko takkar maarane ke baad 200 meetar tak ghaseet le gaya khanan saamagree se bhara dampar, 3 kee maut

Accident 1

नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 मई 2023। हरिद्वार जनपद के लक्सर में गुरुवार को खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस पर स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर ली। पुलिस ने मामला बिगड़ता देख तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Accident 1पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर के बीजोपुरा गांव के अभिषेक (25) व सागर (35) तथा रायसी गांव का भूरा (30) किसी काम से बाइक पर तीन सवारी बैठकर लक्सर से गोवर्धनपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिद्वार पुरकाजी नेशनल हाईवे पर दाबकी मोड़ के पास पीछे से में खनन सामग्री से लदे हुए डंफर ने उनकी बाइक में न केवल जोरदार टक्कर मार दी, बल्कि डंपर बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे बाइक सवार तीनों युवकों के शव बुरी तरह कुचल गये और सड़क पर बिखर गए।

दुर्घटना करने के बाद डंफर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला। जबकि घटना के बाद मृतकों के परिजन और सैकड़ों अन्य लोगो ने हाईवे पर इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं, गुस्साई भीड़ ने मौके पर जाम लगाकर वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे मौके पर लंबा जाम भी लग गया। इस बीच नजदीकी टायर फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर लक्सर के एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे, और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद में डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने एवं उसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के आश्वासन के बाद गुस्साई भीड़ शांत हुई। तब जाकर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :