‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

नैनीताल पुलिस ने लौटाया पर्यटक का खोया मोबाइल, देश के सबसे पुराने आर्य समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव, परीक्षा परिणाम व क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला…

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नैनीताल पुलिस के कर्मियों ने ढूंढ कर लौटाया पर्यटक का खोया मोबाइल (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2024 (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)। नैनीताल पुलिस के कर्मियों ने एक पर्यटक को उसका खोया मोबाईल ढूंढकर वापस लौटाया। इस पर्यटक ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से घूमने नैनीताल आये एक पर्यटक का मोबाइल फोन मस्जिद तिराहे पर कहीं खो गया था। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली मल्लीताल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी दीपक बबाड़ी एवं यातायात सेल के आरक्षी जगत सिंह को। इस पर दोनों पुलिस कर्मियों ने पर्यटक के मोबाइल का पता लगाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया। इस पर पर्यटक ने नैनीताल पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की।

देश के सबसे पुराने आर्य समाज मंदिर का वार्षिकोत्सव 20 से (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

(Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar) Arya Samaj Jhansi: आर्य समाज ,नैनीताल, उत्तराखंडनैनीताल। देश के सबसे पुराने आर्य समाज मंदिर नैनीताल का 150वां वार्षिक उत्सव आगामी 20, 21 व 22 मई 2024 को आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मैनीताल में इस समाज सुधारक संस्था की स्थापना 20 मई 1874 को की गई थी। कार्यक्रम में आचार्य अनुज शास्त्री द्वारा यज्ञ एवं संगीताचार्य सुकृति आर्या के द्वारा भजनों के माध्यम से जन मानस को कर्तव्य बोध के उपदेश दिये जायेंगे। आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार रावत ने बताया कि इस दौरान प्रातःकाल 7.30 बजे से एवं सायंकाल 5.30 बजे तक भजन व उपदेश दिये जाएंगे।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीवॉक बैंकिंग एंड फायनेंस सर्विसेज के 5वें और एमएड के तीसरे सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

एनवाईएस ने ब्लू डायमंड को हराकर जीती क्रिकेट प्रतियोगिता (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में चल रहे स्वर्गीय एमएम एवं एसके अहमद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता टीएमएच एनवाईएस ने जीत ली है। शुकवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये दुर्गेश भट्ट के 58 और निशांत मेहता के 32 रनों की मदद से एनवाईएस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाये।

प्रतिपक्षी गैलेक्सी ब्लू डायमंड की ओर से गेंदबाजी करते हुये विनीत पाठक व आशु ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी ब्लू डायमंड सतीश के 28 और ललित रैकुनी के 16 रनों के साथ ही 92 रन ही बना पाई। एनवाईएस के लिये वंश कनौजिया और सचिन कन्नौजिया ने 3-3 विकेट लिये। इस प्रकार एनवाईएस ने 66 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। दुर्गेश भट्ट फाइनल मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

इनके अलावा सैयद रियान प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गैंदबाज, सतीश उपाध्याय सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और सचिन कनौजिया प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। जनक बिष्ट व वरुण ने मैच में अंपायर तथा सचिन आर्य व हर्षित अधिकारी ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 17 May 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page