उत्तराखंड कांग्रेस के एक स्टार प्रचारक-पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल
नवीन समाचार, देहरादून, 7 अप्रैल 2024 (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी समर के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के एक और सिपहसालार-पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गये हैं। आपके प्रिय एवं भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ ने एक दिन पूर्व ही इसकी स्पष्ट संभावना जता दी थी। इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन समिति ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
रविवार को राजधानी देहरादून के बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में दिनेश अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने दिनेश अग्रवाल का स्वागत किया, वही दिनेश अग्रवाल ने भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के विकासपरक काम से प्रेरित होकर उन्होंने आज समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है। उन्हें पार्टी में निष्ठा के साथ जो भी काम दिया जाएगा उसको निभाएंगे। कहा कि आज कांग्रेस में नेतृत्व की कमी दिखाई देती है। उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है, उन्हें किसी तरह का न तो कोई लालच है और न ही उन्होंने किसी पद की मांग भाजपा से की है। (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में था दिनेश अग्रवाल का नाम (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे। उन्होंने कल कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। देहरादून के धरमपुर से तीन बार के विधायक दिनेश पिछले काफी समय से अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों-चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व भी उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा चली थी, लेकिन तब अटकलें मंद पड़ गयी थीं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि भाजपा ने उनकी शंकाओं का समाधान कर दिया है। (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Star Campaigner of UK Congress Joined BJP)