आधार कार्डों (Aadhar Card) पर बड़ी अपडेट, 10 वर्ष पुराने आधार कार्डों को अपडेट करना जरूरी, जानें कैसे करें अपडेट
Aadhar Card, Stay updated with the latest news on Aadhaar Card, an essential document for every citizen. Discover the importance of Aadhaar for various purposes like opening bank accounts, government jobs, and accessing government schemes. Learn how to update your Aadhaar Card online for free until June 14, 2023, including changes in name, address, and date of birth. Explore the benefits of Aadhaar, such as simplified income tax filing and secure money withdrawals. Find out how to link your Aadhaar Card to your bank account and enjoy the convenience of micro ATMs for transactions.
If you’re wondering which bank accounts are linked to your Aadhaar card or how to link your bank account with Aadhaar, we have the complete details for you. It’s crucial to have your bank account linked to your Aadhaar card, especially for government welfare and economic benefit schemes. Additionally, linking your bank account with Aadhaar enables you to access various facilities, including withdrawing money using Aadhaar if you don’t have your ATM card and availing loans through Aadhaar.
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अगस्त 2023। सभी लोगों को, जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष से अधिक पहले बने हैं, उनके लिए आधार कार्डों (Aadhar Card) को अपडेट करना जरूरी हो गया है। इस संबंध में देश भर में अभियान चलाया जा रहा है।
ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि आधार पंजीकरण केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में संचालित जन सेवा केंद्रों के माध्यम से शिविर लगाकर 10 वर्ष पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया जा रहा है। इन केंद्रों के साथ ही आम जन घर से भी माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
घर से आधार को अपडेट करने के लिए 25 रुपये ऑनलाइन फीस देनी होगी, जबकि आधार पंजीकरण केंद्र अथवा जन सेवा केन्द्रों में आधार अपडेट करवाने पर 50 रुपए फीस भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनवाते वक्त जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था, 10 साल पूर्ण होने के उपरान्त कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों को अपडेट कराना जरूरी हो गया है।
इधर नैनीताल जनपद अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद में संचालित सभी 96 आधार पंजीकरण केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में संचालित 720 जन सेवा केंद्रों (nainital.gov.in) के माध्यम से शिविर लगाकर 10 वर्ष पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया जायेगा। श्री द्विवेदी ने जनपद के आम जनमानस से अपील की है कि जिन लोगांे के आधार कार्ड को 10 वर्ष हो गए है वे अपना आधार कार्ड को अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर अथवा पास के आधार पंजीकरण केंद्र में अपडेट करवा सकते है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : क्या आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) सुरक्षित है, यदि नहीं तो यह हो सकता है बेहद खतरनाक, इससे बचने को जानें क्या करें…
नवीन समाचार, विविध डेस्क। आधार (Aadhar Card) हमारे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ज्यादातर सरकारी कामों में आधार कार्ड पहचान के लिए उपयोग में आता है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी इसकी जरूरत होती है।
लेकिन अन्य दस्तावेजों की तरह आधार कार्ड का भी दुरुपयोग किया जा सकता है। आपका आधार कार्ड गलत हाथों में पड़ जाने से आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। इसलिए आधार को सुरक्षित रखना जरूरी है। ऐसे में हम आपको आधार कार्ड के दुरुपयोग होने से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने वाले हैं।
किसी के साथ शेयर न करें अपना आधार नंबर (Aadhar Card)
हमेशा ध्यान रखें कि सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि आपके आधार कार्ड नंबर का भी गलत यूज किया जा सकता है। अगर कोई आपसे आपका आधार नंबर पूछे तो पहले उससे पूछ लें कि उसे आपके आधार नंबर की जरूरत क्यों है और फिर अगर आपको उसकी बात सही लगे, तब ही उसे आधार नंबर दें।
आधार की वेबसाइट पर जाकर अपनी Aadhaar Authentication History देखते रहें। इससे आपको पता चलेगा कि कब और कहां आपके आधार कार्ड का प्रयोग किया गया है। My Aadhaar service सेक्शन में इसका ऑप्शन मिलता है। आप पिछले 60 महीने में 50 ऑथेंटिकेशन यानी आधार के किए गए उपयोगों की जानकारी यहां देख सकते हैं।
किसी के साथ ना शेयर करें आधार (Aadhar Card) का ओटीपी
आधार के ओटीपी या वन टाइम पासवर्ड को भी किसी के साथ शेयर न करें। अगर कोई थर्ड पार्टी ऐप भी आपसे आधार की ओटीपी मांग रहा है तो उसे न दें। ऐसा करके वह आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर सकते हैं।
आधार कार्ड (Aadhar Card) बायोमेट्रिक डिटेल को करें लॉक
आधार कार्ड की वेबसाइट आपको आपकी आधार बायोमेट्रिक डिटेल लॉक करने की सुविधा देता है। इससे आधार कार्ड के गलत यूज होने से रोकने में मदद मिलती है। इसके लिए आधार की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर My Aadhaar Card Service में जाकर Lock/unlock Biometrics Aadhaar पर क्लिक करें। फिर निर्देशों का पालन करके आगे बढ़ते जाएं। इस तरह आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित कर सकते हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कहीं कोई आपके आधार नंबर (Aadhar Card) से मोबाइल सिम लेकर दुरुपयोग तो नहीं कर रहा, ऐसे जानें और कानूनी शिकंजे में फंसने से बचें…
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2023। ऐसा संभव है कि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी से हमारे आधार कार्ड (Aadhar Card) से नया मोबाइल सिम ले ले। यदि ऐसा हुआ तो वह हमारे नाम का दुरुपयोग करते हुए कोई अपराध भी कर सकता है। ऐसे में हम पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यदि आप ऐसी स्थितियों से बचना चाहते हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम लिए गए हैं।
आधार कार्ड से लिए गए सिम कार्डों की जानकारी लेने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले आप यहां क्लिक करके दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां दिए गए स्थान पर अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ऐसा करने पर आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी ‘वन टाइम पासवर्ड’ आएगा।
- उस ओटीपी को दिए गए स्थान पर भरें। इतना करने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड के साथ जुड़े मोबाइल नंबरों के पहले व आखिर के चार-चार अंकों की सूची खुल जाएगी।
यदि कोई नंबर ऐसा है जो आपने नहीं लिया है, या कोई नंबर आपको आगे अपने आधार से जुड़ा हुआ नहीं चाहिए तो यहां से उसे ‘नॉट माई नंबर’ या ‘नॉट रिक्वायर्ड’ भी कर सकते हैं। अन्यथा फोन नंबर की जरूरत हो तो ‘रिक्वायर्ड’ पर भी क्लिक कर सकते हैं।
इस तरह आप जान जाएंगे कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने जानने वालों या जिन्हें इस जानकारी की जरूरत है, उन्हें भी भेजकर शेयर करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : कैसे 1 Click में जानें कि आपके आधार (Aadhar Card) से कौन से बैंक खाते जुड़े हैं, और कैसे अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ें… पूरी जानकारी यहां देखें…
नवीन समाचार, विविध डेस्क। क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से कौन सा बैंक अकाउंट जुड़ा या लिंक है या आपका बैंक अकाउंट जुड़ा है या नहीं। यदि आपको यह जानकारी नहीं है, या आप भूल गए हैं तो इससे आपको अपनी आयकर विवरणी भरने में दिक्कत भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी और आर्थिक लाभ लेने की योजनाओं के लिए आपके आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए। तभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। साथ ही बैंक खाते के आधार से जुड़े होने पर आप बैंक का एटीएम कार्ड साथ न होने पर आधार से रुपए निकालने जैसी सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। आधार कार्ड के माध्यम से ही ऋण लेने की सुविधा भी मिल सकती है।
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ सकते हैं और कैसे पता कर सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड या नंबर से जुड़ा है अथवा नहीं।
अगर आप जानना चाहते हैं आपके आधार (Aadhar Card) से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है या आपके आधार से बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं तो यह करें:
1. इसके लिए इस लिंक: https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर क्लिक करें।
2. यहां अपने आधार कार्ड का नंबर और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
3. अब आपके सामने Send OTP का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
4. अब आपको ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट का स्टेटस आ जाएगा और उस बैंक का नाम भी आ जाएगा आप जान पाएंगे कौन सा बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक है।
आधार कार्ड (Aadhar Card) से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें?
अगर आपका आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो इसके लिए आप अपने बैंक जाकर या घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से जोड़ें बैंक खाते को आधार से अपने बैंक खाते को आधार से जोेड़ सकते है।
बैंक जाना यदि संभव है तो आप अपने बैंक की शाखा में जाकर एक सामान्य सा फार्म भरकर अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ सकते हैं। इसे लिंक करने पर आमतौर पर 24 से 48 घंटे का वक्त लगता है।
अन्यथा इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग, जिसका भी आप उपयोग करते हैं, उसमें अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग तरह से दी जाने वाली सुविधाओं से भी आप अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं।
जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट का लिंक अपने दोस्तों या यह जानकारी चाहने वालों को भी शेयर करें। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..
यह भी पढ़ें : आधार कार्ड में बदलाव करना हो तो अगले दो दिन खास, जानें आधार कार्ड की विभिन्न सेवाओं और आधार से बिना एटीएम रुपए निकालने के बारे में… (Aadhar Card)
नवीन समाचार, बिजनेस डेस्क। देश में आधार कार्ड (Aadhar Card) हर नागरिक की पहचाने के लिए एक मुख्य एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं। जैसे बैंक खाता नहीं खुल सकता है। हर तरह की सरकार नौकरी पाने व हर प्रकार की सरकारी योजनााओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। सरकारी विभागों के साथ होटलों, घरों में किराये पर कमरा लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
कई बार पते या मोबाइल नंबर के बदलाव पर आधार कार्ड में दी गई जानकारियों में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। बच्चों की उम्र 5 व 15 वर्ष होने पर भी आधार को अद्यतन करना जरूरी होता है। इसके लिए आम तौर पर 50 रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन इधर आधार कार्ड में जरूरी बदलाव को लेकर आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दे रही है।
आधार कार्ड आज के दौर पर हर भारतीय के लिए पहचान पत्र के रूप में सर्वाधिक जरूरी दस्तावेज है। आधार नंबर में व्यक्ति के बायोमेट्रिक डेटा, नाम, घर का पता, लिंग आदि कई जानकारी होती है। इसका उपयोग हम आई-डी प्रूफ के तौर पर करते हैं। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर बस-ट्रेन मंे टिकट व मोबाइल सिम खरीदने से लेकर हर तरह की सरकारी योजनाओं में पहचान पत्र के रूप में होता है। इस तरह आधार कार्ड हमारे बैंक खाते और मोबाइल नंबरों से भी जुड़ा होता है।
आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें?
आधार कार्ड में यदि आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो तो आप कुछ बदलाव घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। जबकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने व फिंगरप्रिंट यानी अंगुलियों की छाप या चेहरे से संबंधित जानकारियों को जोड़ने के लिए तथा जिन बदलावों में स्कैनर की जरूरत पड़ती है, उन बदलावों के लिए भी आधार केंद्र में जाना होता है।
अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई जानकारी गलत दर्ज है और आप उसे ठीक कराना चाहते हैं तो आगामी 14 जून तक यह काम आप घर बैठे फ्री में करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने जनता की सुविधा के लिए आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कुछ वक्त के लिए निःशुल्क कर दिया है। अलबत्ता आधार केंद्र पर जाकर यही काम करने के लिए अब भी 50 रुपये देने होंगे।
यूआईडीएआई की ओर से बताया गया है कि 14 जून, 2023 तक अपडेट कराया जा सकता है। इस दौरान आप अपने आधार कार्ड पर नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां अपडेट कर सकेंगे। इधर, यूआईडीएआई 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड धारकों से इसकी जानकारियां अपडेट करने की अपील भी कर रहा है।
आधार (Aadhar Card) को ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट:
- यूआईडीएआई के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://ssup.uidai.gov.in/ssup/पर जाएं।
- यहां ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपना विशिष्ट 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें। फिर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
- अब सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सलेक्ट करें।
- इसके बाद ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और उन डिटेल को चुनें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं।
- आधार कार्ड में आपका मौजूदा नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करके जो बदलाव करना चाहते हैं कर सकते हैं।
- आखिर में किए गए बदलाव की पुष्टि करें। ऐसा करने के बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।
जानिए आधार कार्ड (Aadhar Card) से मिलने वाले कई बड़े फायदे:
आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिससे कई बड़े फायदे मिलते है। आधार के जरिए देश में कहीं से भी केंद्रीय विशिष्ट पहचान डेटाबेस से संपर्क करके व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जाती है। गरीबों के साथ ही आम लोगों के सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है।
इसके साथ ही यूआईडी-सक्षम-बैंक-खाता नेटवर्क जनता को उनके बैंक खातों व पैन कार्ड आदि के माध्यम से उनकी आयकर विवरणी भरने में भी मदद करता है। इससे व्यक्ति की हर तरह की आय एक जगह पर नजर आ जाती है।
आधार कार्ड (Aadhar Card) से पैसे निकालने के विषय में जानकारी:
देश के डिजिटल करेंसी यानी मुद्रा की ओर बढ़ने के दौर में आधार कार्ड बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए भी उपयोग हो रहा है। आधार के जरिए पैंसे निकालने में एटीएम कार्ड की तरह पिन नंबर के दुरुपयोग का खतरा भी नहीं रहता है। यानी आधार से पैंसे निकालने में किसी भी प्रकार का फ्रॉड या धोखा नहीं होता है।
ऐसी कई तरह की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने ‘माइक्रो एटीएम’ की सुविधा प्रारम्भ की है। आगे सभी एटीएम और माइक्रो एटीएम में आधार कार्ड के द्वारा रुपयों की निकासी किए जाने की सरकार की योजना है।
माइक्रो एटीएम का निर्माण एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। इसमें स्वाइप मशीन की तरह की एक छोटी सी मशीन का उपयोग किया जाता है। इसे कही भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है। इसका लाभ लेने के लिए पहले अपने बैंक खाते में आधार नंबर को लिंक करना होता है।
यदि आप आधार कार्ड के द्वारा रुपये निकलना चाहते है तो आपको अपने आसपास उपलब्ध ऐसी माइक्रो एटीएम की जानकारी लेनी होगी और इस प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा-
1. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर माइक्रो एटीएम में डालें।
2. अपना अंगूठा या अन्य अंगुली लगाएं। अब निर्धारित स्थान पर अपना अंगूठा या अन्य अंगुली लगाकर अपना बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन कराएं। यदि अंगुली की जांच सही पायी जाती है तो प्रक्रिया आगे बढ़ती है, अन्यथा नहीं।
3. फिंगरप्रिंट मैच होने परएक नयी विंडो खुल जाती है जिसमें आधार कार्ड से जुड़े सभी बैंक खाते दिख जाते हैं। इनमें से जिस बैंक खाते से आपको रुपये निकाले हों उसे चुनना होता है।
4. इसके बाद ‘मनी ट्रान्सफर’ और ‘निकासी’ के विकल्प दिखते हैं। इनमें से निकासी का विकल्प चुनकर और सबमिट पर क्लिक करते रुपए निकाल सकते हैं। अन्यथा रुपए किसी खाते में भेज भी सकते हैं।
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें ? ( Linking Aadhaar Card with Bank Account )
सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब आपको बैंक खाते से आधार लिंक कराना जरुरी कर दिया गया हैं। चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में क्यों न होयदि आप अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जायेगा। जिससे कि आपका बैंक खाता संचालन रुक जायेगा और आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे ।यदि आपने अभी तक अपने बैंक खाते से आधार लिंक नहीं किया है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन ही अपने आधार से अपने खाते को लिंक कर सकते हैं।
- Bank Account Aadhaar Card से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक शाखा के नजदीकी एटीएम में जाये।
- इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें।
- उसके बाद आपको अपना पिन दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आप सर्विस रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- और फिर आधार रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएँ।
- इसके बाद अपने अकाउंट के प्रकार को चुने करेंट/सेविंग।
- और फिर आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे।
- अब आपको आधार कार्ड नंबर कन्फर्म करने के लिए फिर से दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- फिर आपको आया हुआ ओटीपी दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका आधार बैंक से लिंक कर दिया जायेगा।
- बैंक द्वारा आपका आवेदन की स्वीकृति की जाएगी।
इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एसएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करें ?
यदि आप एसबीआई खाताधारक है तो एक एसएमएस के माध्यम से भी अपना बैंक खाता लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन के माध्यम से एक मैसेज से ही घर बैठे आधार लिंक कर सकते है। लेकिन ध्यान दें आपको उसी नंबर से मेसेज करना होगा, जो बैंक खाते में रजिस्टर हो। आप अन्य किसी और नंबर से मैसेज नहीं कर सकते। आइये जानते हैं किस प्रकार मैसेज द्वारा आधार बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं-
- सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरुरी है।
- आपको अपने फोन के मैसेज एप्प में जाना होगा।
- उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है UID<space><Aaadhar Number<Account Number>
- उसके बाद आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दें।
- आपको आधार बैंक से लिंक होने का मैसेज मिल जायेगा।
- अगर आपका आधार लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता तो आपको बैंक जाने का आग्रह किया जायेगा। और यदि आपका फोन नंबर भी बैंक से लिंक नहीं होगा तो भी आपके फोन में मैसेज द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा।
ऑफलाइन मोड़ में आधार से बैंक लिंक कैसे करे ?
अगर आप ऑफलाइन मोड में आवेदन करना चाहते है तो आप अपने बैंक शाखा में जाकर आधार लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर बैंक में जाना होगा और वहां से आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराने के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा। अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होगी। आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लें। आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा। और जो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर है उस पर लिंक से संबंधित मैसेज आ जायेगा। इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
मोबाइल एप्प के माध्यम से बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
कई बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एप्प नेट बैंकिंग की सुविधा देती है। मोबाइल एप्प के माध्यम से भी आधार को बैंक से लिंक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाये।
इसके बाद आपको YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल एप्प इंस्टाल करना होगा। उसके बाद एप्प को ओपन कर लें। इसके बाद रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। फिर आधार के विकल्प का चयन करें। अब आधार लिंकिंग के विकल्प को चुनें। ड्रापडाउन मेन्यू पर सीआईएफ नंबर को चुनें। इसके बाद आप अपना आधार नंबर दर्ज करें। अब बाद दिशा-निर्देश को पूरा पढ़ें और टिक का निशान लगा दें। और अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे। आपके फोन में मैसेज आ जायेगा आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप ओके के बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?
नेट बैंकिंग के जरिये भी अपना आधार लिंक आसानी से कर सकते है। इसके लिए पहले आपको अपनी लॉगिन आईडी बनाकर अपनी प्रोफाइल बना लें और उसके बाद सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ।
- इसके बाद नेट बैंकिंग के अकाउंट पर लॉगिन और उसके बाद ई- सर्विस पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘अपडेट आधार विद ई अकाउंट’ के विकल्प का चयन करें।
- अब जो लॉगिन आईडी बनाते समय पासवर्ड दर्ज किया होगा वह पासवर्ड डालें, और सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब ड्रापडाउन में जाकर सीआईएफ नंबर का चयन करें। इससे आपका आधार बैंक से लिंक हो जायेगा।
लिंक होने के बाद आपकी पुष्टि के लिए आपके रजिस्टर फोन में मैसेज आ जायेगा। इस प्रकार आपकी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
आधार को बैंक से ऑनलाइन कैसे लिंक करे ?
यदि आप नेट बैंकिंग के द्वारा आधार लिंक नहीं करना चाहते तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी घर बैठे आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपका जिस शाखा में अकाउंट है आप उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लिंक कर लें। इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको आधार लिंकिंग में जाकर अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट का एक लिंक आएगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और कन्फर्म करना होगा। इसके बाद नियम और दिशा-निर्देश को पढ़ ले और टिक कर दे। अंत में सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपके आधार लिंक होने का मेसेज आ जायेगा।
इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
आधार कार्ड एवं इसकी विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी यहां क्लिक करके भी प्राप्त की जा सकती है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..