-आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए आखिरी ओवर में चार विकेट लेकर पुख्ता की टीम इंडिया के लिए दावेदारी
-बुमराह की तरह नये ‘यॉर्कर किंग’ कहे जा रहे हैं उत्तराखंड के रुड़की निवासी व उत्तराखंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, खेल डेस्क, 22 मई 2023। उत्तराखंड के 29 वर्षीय आकाश मधवाल क्रिकेट की नई सनसनी बन कर उभरे हैं। बीती शाम मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में जब हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। खासकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे दोनों ओपनर विवरांत शर्मा (69 रन) और मयंक अग्रवाल (84 रन) की साझेदारी को 14वें ओवर में तोड़ा। विवरांत उनका पहला शिकार बने। यह भी पढ़ें : युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…
इसके बाद आकाश ने मयंक अग्रवाल को भी शतक पूरा करने से रोक दिया। जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाने के बाद आकाश ने 19वें ओवर में ओवर की पांचवी गेंद पर फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को अपनी खतरनाक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर अपनी एक और अविश्वसनीय यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर हैरी ब्रूक को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पेरिस : नैनीताल की 29 साल की ‘डॉली’ कान्स में डॉल जैसी ड्रेस में छायीं
‘SKY’ की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में ही शामिल हुए थे आईपीएल में, फिर भी पूरे सीजन एक भी मैच में नहीं खेल पाए
यह संयोग है कि 25 नवंबर 1993 को रुड़की में जन्मे आकाश (अंग्रेजी में SKY) को पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने चोटिल सूर्यकुमार यादव (उपनाम SKY) की जगह बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टीम के साथ जोड़ा था लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। अलबत्ता उनकी क्षमताओं को देखकर इस वर्ष उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदकर टीम में बरकरार रखा था। यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार
गौरतलब है कि इससे पहले आकाश पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 37 रन दिए थे और कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया था। डेवोन कॉन्वे उनके करियर का पहला शिकार बने थे। वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस तरह उन्होंने इस सीजन में खेले 6 मैच में 20.25 के औसत और 9 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट चटकाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13.5 रहा है। जबकि डेथ ओवरों यानी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में उन्होंने 7.56 के औसत से 4 विकेट अपने नाम किए हैं। डेथ ओवरों में उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाज केवल 5 चौके और एक छक्का ही जड़ सके हैं। यह भी पढ़ें :विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….
नीता अंबानी सहित पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर बजायीं तालियां
हैरी की विकेट के बाद पूरा वानखेड़े स्टेडियम आकाश के लिए तालियां बजाने लगा। यहां तक कि टीम के मालिक आकाश अंबानी व नीता अंबानी से लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने वालों में शामिल थे। वहीं रोहित शर्मा ने खुद मधवाल को उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद ‘थम्स अप’ का संकेत दिखाया। इस तरह उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 37 रन देकर चार बड़े विकेट अपने नाम किए। यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरवर्ग, विराट कोहली को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले बाबा नीब करौरी व उनके कैंची धाम के बारे में सब कुछ
उल्लेखनीय है कि टॉस के समय मुबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ चोटिल हैं, इसलिए उनकी जगह पर आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। यानी वह दूसरे खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से शामिल किए गए थे और इस मौके को उन्होंने गजब तरीके से भुनाया। वह कई दिग्गज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में मुंबई के लिए ‘डेथ ओवर स्पेशलिस्ट’ और बुमराह के बाद देश के नए ‘यॉर्कर किंग’ बनकर उभरे हैं। पिछले मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि आकाश समझते हैं कि कहां कैसी फील्डिंग लगानी है और आखिरी ओवरों में कैसी गेंदबाजी करनी है। यह भी पढ़ें : हद है, शादी के 27 साल बाद पत्नी की ‘पर्सनल लाइफ’ बनी पति के लिए मुसीबत, पत्नी के दोस्त पति को धमका रहे, पत्नी भी कर रही पति से मारपीट
मधवाल का प्रथम श्रेणी का क्रिकेट करियर
आकाश ने वर्ष 2019 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 17 मैचों में 18 विकेट और 22 टी-20 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर भी रह चुके हैं। आकाश उत्तराखंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह लगातार उत्तराखंड की टीम के अहम खिलाड़ी और कप्तान भी रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड के लिए 22 मैचों में 7.43 के इकॉनॉमी रेट व 24.12 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। यह भी पढ़ें : पत्रकारिता को किया कलंकित, कथित पत्रकार रंगदारी लेने के आरोप में गिरफ्तार, पहले से जेल भी जा चुके, पत्रकार होने पर संदेह
आकाश ने रुड़की के रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की है। इसके बाद आकाश ने व्यवसाय में डिग्री हासिल की। उन्होंने 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए 8 नवंबर 2019 को अपना टी-20 में और 2019-20 में रणजी ट्रॉफी में 25 दिसंबर 2019 को तथा 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए 21 फरवरी 2021 को अपना लिस्ट ए श्रेणी के मैचों में डेब्यू यानी पदार्पण किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।