‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 24, 2025

18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2023 के विजेताओं की हुई घोषणा, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

0

Winners of 18th Governors Cup Golf Tournament-2023 announced, awarded by Governor, 18ven gavarnars kap golph toornaament-2023 ke vijetaon kee huee ghoshana, raajyapaal ne kiya puraskrt,

governor's golf tournament

'18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2023' के विभिन्न वर्गों के विजेता राज्यपाल के साथ।

-दिनेश रहे ओवर ऑल चैंपियन
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मई 2023। नैनीताल राजभवन के गोल्फ क्लब द्वारा गत 19 मई से आयोजित तीन दिवसीय ’18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2023′ प्रतियोगिता दिनेश पंवार ने जीत ली है। वहीं आशीष जैन उपविजेता घोषित हुए हैं। इनके अलावा बेस्ट नेट आधार पर विशाल बंसल और ग्रुप कैप्टन विवेक रावत विजेता व उपविजेता रहे हैं। रविवार को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर राजभवन नैनीताल में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….

governors golf tournament 1
’18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2023′ के विभिन्न वर्गों के विजेता राज्यपाल के साथ।

इनके अलावा टूर्नामेंट में पहली बार ‘होल इन वन’ ईवेंट का खिताब तीन गोल्फरों-टीपी सिंह, विकास टंडन और राघव कारला को मिला। जबकि सुपर वेटरन ग्रॉस कैटेगरी में कर्नल एससी गुप्ता, सुपर वेटरन रनर बेस्ट नेट में कर्नल यूसी कोठारी, बुजुर्गों के वेटरन ग्रॉस कैटेगरी में मयंक गुप्ता, वेटरन नेट कैटेगरी में ग्रुप कैप्टन एनपी सिंह, 15 से 18 आयु वर्ग में राघव कालरा, 12 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में विवान अग्रवाल और 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में मोहम्मद माज मंसूर विजेता रहे। वहीं महिलाओं के वर्ग में डॉ. सृष्टि धौन और सुजाता कादयान विजेता व उपविजेता रहे। साथ ही विजेंद्र जीत सिंह तोमर और रुसांक सिजवाली को उदीयमान गोल्फर, मेधांश बिष्ट को सबसे होनहार गोल्फर का खिताब दिया गया। यह भी पढ़ें : शादी के 10वें दिन ही थम गया 7 जन्मों का सफर, फंदे पर लटकी मिली दुर्गूणे पर आई नवविवाहिता

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश के विभिन्न भागों से आए गोल्फ खिलाड़ी और उनके परिजन सही मायनों में उत्तराखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जब वे नैनीताल से वापस अपने घरों को जाएंगे तो यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, यहां की खूबसूरती और अतिथ्य के बारे में और लोगों को बताएंगे और उन्हें उत्तराखंड का भ्रमण करने के लिए प्रेरित करेंगे। गोल्फ क्लब के सचिव व राज्यपाल के परिसहाय मेजर तरुण कुमार ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह भी पढ़ें : महिला सहित कथित पत्रकारों ने विजीलेंस के नाम पर मारा छापा, 1 लाख रुपए ले उड़े, चढ़े पुलिस के हत्थे…

इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी, राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे, अपर सचिव स्वाति भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक डॉ। तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ क्लब के सबसे पुराने सदस्य स्क्वाड्रन लीडर डीएस मजीठिया, सचिन चमोली, वेद प्रकाश मोहार सहित गोल्फ खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित रहे। संचालन गोल्फ कैप्टन सेवानिवृत्त कर्नल हरीश चंद्र शाह ने किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page