‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

बेपर्दा हुईं नर्सिंग कॉलेज की अव्यवस्थाएं, छात्राओं ने बताई हकीकत…

0

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2022। नैनीताल स्थित बीडी पांडे स्कूल ऑफ नर्सिंग की अनेक अनियमितताएं मंगलवार को बेपर्दा हो गईं। शिकायतों पर अचानक छापेमारी करते हुए यहां पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार से छात्राओं ने कई शर्मसार करने वाले खुलासे किए। दावा किया कि यहां छात्राओं से गटर तक साफ कराया जाता है। उन्हें रोटियां खुद बनानी पड़ती हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा जाता है। उन्हें खराब खाना दिया जाता है। उन्हें सब्जी आदि के बिल नहीं दिखाए जाते। एक छात्रा ने कहा कि उसके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इस पर आयोग के अध्यक्ष ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। देखें विडियो :

Nursing Chhatrayen
नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं की शिकायतें सुनते अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष।

हुआ यह कि अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा कई बार उन्हें फोन व अन्य माध्यमों से अव्यवस्थाओ को लेकर शिकायत की जा रही थी। इस पर उन्होंने आज कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज की व्यवस्थाओं से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही आयोग अध्यक्ष से अव्यवस्थाओ को लेकर शिकायत की। बताया कि उनसे गटर साफ कराया जाता है, रोटियां खुद बनानी पड़ती हैं, साथ ही गंदा पानी पीने को मिलता है।

इसके अलावा आयोग अध्यक्ष किचन के स्टोर के फ्रिज में रखी खराब सब्जियां देख कर भी बिफर पड़े। वहां रोगी कक्ष में सब्जियां व अन्य समान रखा गया था। छात्राआंे की विभिन्न शिकायतो पर उन्होंने प्रधानाचार्य सुरेंद्र वर्मा को जमकर फटकार लगायी। साथ ही मौके से ही कमिश्नर दीपक रावत व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से बात कर समस्या बताते हुवे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये।

छात्राओं ने अध्यक्ष से कमरे में बल्ब न देने की बात भी कही। इस पर अध्यक्ष ने व्यक्तिगत तौर पर छात्राओं को मदद की। साथ ही कॉलेज प्रशासन से जल्द दुबारा दौरा करने की बात कही। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, शिवांशु जोशी, रीना मेहरा, रोहित भाटिया, सचिन जनोटा, पारस चंद्रा व सचिन कुमार आदि मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page