उत्तराखंड उच्च न्यायालय को आशीष नैथानी के रूप में मिले एक और न्यायाधीश

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2025 (Ashish Naithani New Judge-Uttarakhand High Court)। केंद्र सरकार ने न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गयी है।

लगभग 6 माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं (Ashish Naithani New Judge-Uttarakhand High Court)
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नैथानी उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल सहित कई न्यायिक पदों पर कार्य करने के बाद लगभग 6 माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं, किंतु सेवानिवृत्ति से पूर्व उनका नाम उत्तराखंड उच्च न्यायालय से न्यायाधीश के रूप में संस्तुति के साथ भेजा गया था और 22 दिसंबर 2024 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर की थी। अब केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को स्वीकृति प्रदान करते हुए नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है।
उल्ल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 11 है। फिलहाल इनमें से केवल 6 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं, और 5 पद रिक्त चल रहे हैं। अब एक और न्यायाधीश की निुयक्ति को उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निपटान में सहायता मिलने और उत्तराखंड के न्यायिक तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। (Ashish Naithani New Judge-Uttarakhand High Court)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ashish Naithani New Judge-Uttarakhand High Court, Uttarakhand News, Uttarakhand High Court News, Judge, Uttarakhand High Court gets one more judge in the form of Ashish Naithani, Uttarakhand High Court, Ashish Naithani, Judicial Appointment, Centre Approval, Judiciary,)