हल्द्वानी वाले यह क्या कर रहे हैं, नाबालिग व अन्य की अश्लील वीडियो डालना दो को पड़ा भारी (Ashlil video dalne par karrwai)
Ashlil video dalne par karrwai, In Haldwani, two individuals have been arrested for posting objectionable videos involving minors on social media. The first incident took place in Lalkuan, where a girl filed a complaint on June 4 regarding the uploading of her objectionable video. The Lalkuan police station registered charges under Section 67 of the IT Act, and Inspector-in-charge DR Verma was assigned to investigate the case. The district’s SSP, Pankaj Bhatt, directed the arrest of the accused involved in the offense.

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जून 2023। (Ashlil video dalne par karrwai) सोशल मीडिया में आपत्तिजनक अश्लील वीडियो अपलोड करना पड़ा दो युवकों को भारी पड़ गया है। पहला मामाला लालकुआँ का है। आरोप है कि गत 4 जून को एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के संबंध में तहरीर दी थी। इस आधार पर थाना लालकुआं पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा- 67 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा कर रहे थे। इस मामले में जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने संज्ञान आरोपित की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
इस पर विवेचक ने मामले में गहन जांच व साईबर सेल की सहायता से फेसबुक में पीड़िता की वीडियो अपलोड करने के आरोप में दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह मूल निवासी ग्राम भैंसियाछाना थाना दन्या जिला अल्मोड़ा वर्तमान निवासी द्वारिका सेक्टर 24 नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो हल्द्वानी निवासी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में शेयर करने का मामला भारत सरकार के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में सामने आया। इस मामले में देहरादून के एसएसपी एसटीएफ के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम में गत 21 मई को 35 सेकेंड का एक नाबालिग का अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो पोर्नोग्राफी से जुड़ा हुआ है। जांच में पता चला है कि वीडियो कैनाल रोड मल्ला गोरखपुर भोटियापड़ाव निवासी 20 वर्षीय दर्शित परिहार ने डाला था। इस पर आरोपित युवक के खिलाफ सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।