‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

केदारनाथ बेस कैंप में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म का प्रयास, धमकियाँ भी मिल रही…

Mahila Rape Navin Samachar

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर 2024 (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ बेस कैंप से एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने स्वयं को भारतीय जनता पार्टी की नेता बताया है। उनकी केदारनाथ में दुकान भी है और वे बेस कैंप में टेंट में रहती हैं।

(Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर की रात पीड़िता के गांव के एक व्यक्ति ने उनके टेंट में जबरदस्ती घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपित भाग गया। पीड़िता ने 18 अक्टूबर को सोनप्रयाग थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर की रात को आरोपित राकेश चंद्र शुक्ला ने उनसे फोन पर संपर्क कर टेंट का दरवाजा खुला रखने के लिए कहा था, लेकिन पीड़िता ने फोन बंद कर दिया और सो गई। रात में राकेश चुपके से उनके टेंट में घुसा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग निकला।

महिला का कहना है कि आरोपित ने उन पर रिपोर्ट दर्ज न करने का दबाव बनाया, लेकिन वे नहीं मानीं और सोनप्रयाग थाने में आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया। पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है, और बताया कि भविष्य में भी उन पर खतरा बना हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)

सोनप्रयाग थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राकेश चंद्र शुक्ला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 और 74 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवेन्द्र असवाल ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath)

पीड़िता का बयान

पीड़िता ने कहा, “मैं केदारनाथ में काम करती हूं और टेंट में रहती हूं। 13 अक्टूबर की रात को यह घटना लगभग 12 बजे हुई, जब मैं गहरी नींद में थी। आरोपित राकेश चुपके से मेरे टेंट में घुसा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने विरोध किया और शोर मचाया, जिससे वह भाग गया। घटना के बाद मैंने कई बार पुलिस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। अगले दिन मैं शिकायत लेकर थाने पहुंची। मुझे धमकाया जा रहा है और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, लेकिन मैं शिकायत वापस नहीं लेना चाहती, क्योंकि मेरे साथ अन्याय हुआ है और मैं चाहती हूं कि न्याय हो।” 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Attempt to Rape a Lady BJP leader in Kedarnath, Rudraprayag News, Kedarnath News, Crime with News, Sonprayag News, Kedarnath, Assault Attempt, BJP Leader, Tent Incident, Sonprayag Police, Chamoli, Legal Case, Uttarakhand News, Attempt to rape Lady BJP leader in Kedarnath base camp, threats also being received,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page