नैनीताल के आंतरिक मार्गों की स्थिति खराब, टैक्सी मालिक समिति के चुनाव
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2024 (Bad condition of Nainitals internal routes)। जिला व मंडल मुख्यालय तथा पर्यटन नगरी नैनीताल में मॉल रोड सहित प्रमुख मार्गों की स्थिति तो अच्छी है, किंतु अधिकांश आंतरिक मार्गों की स्थिति काफी बुरी है। इधर क्षेत्रवासी नगर के मल्लीताल बाजार से लगे अंडा मार्केट मार्ग की स्थिति से शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। इस मार्ग पर गड्ढे पड़े हुए हैं।
इसी तरह चार्टन लॉज मार्ग की स्थिति भी खराब है। जबकि चार्टन लॉज में ही बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की खाली की गयी भूमि पर पूर्व सीसी मार्ग जेसीबी के चलने से क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में क्षेत्र की बड़ी आबादी जेसीबी द्वारा तोड़े गये भवनों के खंडहरों के ऊपर चलने को मजबूर हैं।
अंडा मार्केट मार्ग पर पड़ा गड्ढा।
सर्वसम्मति से हुए टैक्सी मालिक समिति के चुनाव (Bad condition of Nainitals internal routes)
नैनीताल। तल्लीताल टैक्सी मालिक समिति के चुनाव शुक्रवार को आयोजित हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से रमेश जोशी को अध्यक्ष और सुनील जोशी को निर्विरोध कोषाध्यक्ष, गोविंद पंवार को महासचिव और अमर मेहरा को उपाध्यक्ष चुना गया। चुने गए प्रतिनिधियों को शपथ भी दिला दी गयी है। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोशी ने कहा कि टैक्सी यूनियन का उद्देश्य सभी टैक्सी चालकों को समान रूप से कार्य प्रदान करना, टैक्सी चालकों के अधिकार की रक्षा और टैक्सी के भाड़े में एकरूपता लाना है। इस दौरान ललित मोहन जोशी, प्रवीण कुमार, गणेश जोशी, महेश आर्य, रमेश आर्य, जितेंद्र, दिनेश दानू व भूपेंद्र दानू आदि मौजूद रहे। (Bad condition of Nainitals internal routes)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।