सड़क निर्माण के दौरान ऊपर से गिरे पत्थर की चपेट में आकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा पोकलेंड चालक, मौत
नवीन समाचार, बागेश्वर, 10 अप्रैल 2024 (Bageshwar-Man hit by stone fall from Hill-Died)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कपकोट थाना क्षेत्र में भद्रतुंगा मंदिर के पास सड़क निर्माण के दौरान पोकलैंड चालक ऊपर से गिरे पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया इस दुर्घटना में पोकलैंड चालक की मौत हो गई है। लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बमुश्किल खाई से निकाला।
एसडीआरएफ ने शव बरामद किया (Bageshwar-Man hit by stone fall from Hill-Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट थाना पुलिस को सूचना मिली की भद्रतुंगा मंदिर के पास एक पोकलैंड चालक के ऊपर पत्थर गिर गया है। पत्थर की चपेट में आने से वह खाई में गिर गया। इस पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम जरूरी बचाव उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर उसे स्ट्रेचर पर रखकर वैकल्पिक मार्ग से मुख्य मार्ग तक लाई और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। (Bageshwar-Man hit by stone fall from Hill-Died)
मृतक चालक की पहचान 28 वर्षीय नंदन सिंह रौतेला निवासी बेरीनाग के रूप में हुई है। (Bageshwar-Man hit by stone fall from Hill-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bageshwar-Man hit by stone fall from Hill-Died)