May 2, 2024

दु:खद ब्रेकिंग : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का असामयिक निधन

0

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अप्रैल 2024 (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)। उत्तराखंड के लोक गीत-संगीत जगत के लिए एक बेहद दुःखद समाचार है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा का 53 वर्ष की अल्पायु में दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया है। हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में उन्होंने बुधवार अपराह्न अंतिम सांस ली।  पढ़ें प्रह्लाद मेहरा के उसकुमाउनी गीत-रंगभंग खोला पारी के बारे में, जिसे कहा जा रहा अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंडी गीत, पहाड़ी गीत न सुनने वाले भी सुनने लगे…

(Creation) आ गया ऐसा कुमाउनी गीत-रंगभंग खोला पारी, जिसे कहा जा रहा अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंडी गीत, पहाड़ी गीत न सुनने वाले भी सुनने लगे…

बताया जा रहा है कि प्रह्लाद अपने हल्द्वानी स्थित घर पर रह रहे थे। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिवारजन उन्हें हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पार्थिव शरीर को उनके माता-पिता के लालकुआ बिंदूखत्ता के संजय नगर स्थित आवास पर ले जाया गया है, जहां उत्तराखंड के कई कलाकार और आम लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

(Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

प्रह्लाद मेहरा के यह गीत रहे प्रसिद्ध (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

प्रह्लाद मेहरा ने 150 से ज्यादा ​गानों को अपनी आवाज दी थी। उनके गाये गीत खासकर बेड़ू पाको, चांदी बटना दाज्यू कुर्ती कॉलर मां, ऐजा मेरा दानपुरा, रंगभंग खोला पारी, हाय काकड़ी झिलमा, चंदना म्यारा पहाड़, पहाड़क चेली ले कभे नी खाए द्वि रोटी सुख ले, मेरी मधुली, का छ तेरो जलेबी को डाब, ओ हिमा जाग, न्योली, मासी को फूल, पहाड़ की चेली ले व पंछी उड़ि जानी आदि काफी प्रसिद्ध रहे हैं। (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

उनके निधन से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। प्रहलाद मेहरा कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक थे, जो लगातार कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। ऐसे में अचानक उनके निधन से लोक कलाकार बेहद दुखी है। प्रह्लाद मेहरा के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत अन्य लोगों ने दुःख प्रकट किया है, प्रहलाद मेहरा के निधन से पूरे राज्य भर में शोक की लहर है।
(Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर दी श्रद्धांजलि (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रह्लाद मेहरा का निधन लोक संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रह्लाद दा ने लोक संगीत के माध्यम से हमारी संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान देने का अविस्मरणीय कार्य किया। आपके द्वारा गाए गए गीत सदैव देवभूमि की संस्कृति को आलोकित करेंगे।’ !’ (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने शोक संदेश में कहा है, ‘अपनी मधुर वाणी से कुमाउनी गीतों को अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने वाले उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक, बाल्यकाल से मेरे अति प्रिय रहे छोटे भाई प्रह्लाद मेहरा के निधन से मन एवं हृदय कष्ट में है। उनका संघर्षमय जीवन प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणा का श्रोत रहेगा।’ (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra) सुनें का एक गीत :

प्रह्लाद मेहरा की पारिवारिक जानकारी (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत लोक गायक प्रह्लाद सिंह मेहरा का जन्म 4 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के चामी भेंसकोट में शिक्षक रहे पिता हेम सिंह व माता लाली देवी के घर में हुआ था। प्रहलाद को बचपन से ही कुमाउनी गीत गाने और परंपरागत कुमाउनी वाद्य यंत्र बजाने का शौक रहा, और इसी शौक को प्रहलाद मेहरा ने अपना काम बना लिया। वह स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी और गजेंद्र राणा से प्रभावित होकर उत्तराखंड के संगीत जगत में आए।

वर्ष 1989 में अल्मोड़ा आकाशवाणी में उन्होंने स्वर परीक्षा पास की और वह अल्मोड़ा आकाशवाणी के ‘ए’ श्रेणी के गायक एवं उत्तराखंड के संस्कृति विभाग से पंजीकृत कलाकार भी रहे। उन्होंने 150 से अधिक बच्चों को भी संगीत सिखाया। वह देश के अनेक बड़े शहरों में स्टेज पर लाइव प्रस्तुतियां भी दे चुके हैं।

वह अपने पीछे पत्नी हंसी देवी, पुत्र मनीष, नीरज व कमल मेहरा को शोक संतप्त छोड़ गये हैं। उनके पुत्र नीरज मेहरा वर्ष 2016 में छात्र संख्या के लिहाज से कुमाऊं विश्वविद्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी के निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। उनके छोटे भाई मनोहर सिंह मेहरा आरएसएस से जुड़े हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Untimely demise of famous singer Prahlad Mehra)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला