‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 18, 2024

सूखाताल में फिर शुरू होंगे 29 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण के कार्य, जानें क्या-क्या कार्य होंगे

0
Sukhatal

-मंडलायुक्त ने दिये कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2024 (Beautification work will start again in Sukhatal)। विश्व प्रसिद्ध नैनी झील को 70 प्रतिशत तक जल प्राकृतिक रूप से उपलब्ध कराने वाली सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण कार्य एक बार फिर से शुरू होने की स्थिति बन रही है। गुरुवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण किया और सूखाताल को झील के रूप में विकसित करने के लिए 29 करोड़ रुपये की लागत से किये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

(Beautification work will start again in Sukhatal) सूखाताल झील में सौंदर्यीकरण के बहाने भारी भरकम निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त,  अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरणउल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्यमंत्री अपने आखिरी नैनीताल दौरे पर सूखाताल में 29 करोड़ रुपये की लागत से किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों का शुभारंभ किया था। किंतु उच्च न्यायालय की रोक के बाद यह कार्य रुक गये थे। इधर लगभग 10 दिन पूर्व उच्च न्यायालय ने न केवल इन कार्यों को हरी झंडी दे दी है, वरन कार्यों को 3 माह में पूरा करने के निर्देश भी दिये हैं। मंडलायुक्त के आज के निरीक्षण को इसी कड़ी में देखा जा रहा है।

यह कार्य होंगे

(Beautification work will start again in Sukhatal)इस दौरान कार्यदायी संस्था केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सूखाताल को 5 नाले रिचार्ज करते हैं। केएमवीएन के द्वारा सूखाताल के सौंदर्यीकरण कार्यों में ताल का समतलीकरण, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पाथ-वे यानी पैदल रास्ता व लकड़ी के कार्य एवं इसके निकट बनी बहुमंजिला पार्किंग के नीचे 9 दुकानों व लिफ्ट का निर्माण किया जाना है। इसके अतिरिक्त सूखाताल में पर्यटकों के लिए नौकायन व कैस्केड यानी झरना जैसी गतिविधियां भी उपलब्ध करायी जाएंगी।

इस दौरान यह मामला भी सामने आया कि एक नाले में प्राकृतिक स्रोत के जल के साथ सीवर का पानी भी ताल में आ रहा है। जिसकी यथाशीघ्र उचित व्यवस्था करने के लिए कुमाऊं आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण के सचिव व केएमवीएन के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार तथा सिंचाई विभाग व जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

पौधरोपण के साथ हुई हरेला तक प्रतिदिन वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत (Beautification work will start again in Sukhatal)

नैनीताल। निरीक्षण के दौरान सूखाताल परिसर में बृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया गया। कुमाऊं-गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि इसके साथ ही आज से हरेला पर्व तक प्रत्येक दिन वृहद स्तर पर कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में पौधारोपण किया जाएगा। (Beautification work will start again in Sukhatal)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Beautification work will start again in Sukhatal, Nainital, Beautification work, Sukhatal, Sukhatal Works with Rs 29 crore, What works will done Sukhatal)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page