उक्रांद-बसपा ने 4 सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी, 1-1 सीटों पर चौंकाया…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 मार्च 2024 (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का बहुजन समाज पार्टी में विलय कर दिया। इसके बाद उन्हें बसपा ने हरिद्वार लोक सभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद हरिद्वार सीट पर चुनाव रोचक हो गया है।
शुक्रवार को बसपा के शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में भावना पांडे ने बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी में आते पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने उन्हें हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके साथ बसपा चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले गढ़वाल सीट पर धीर सिंह बिष्ट, टिहरी पर नेमचंद छुरियाल और अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा के लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था।
हरिद्वार सीट पर तीन प्रत्याशी एक-दूसरे के धुर विरोधी (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)
हरिद्वार। हरिद्वार सीट पर जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, ऐसा लगता है कि वे राजनीतिक स्तर से इतर व्यक्तिगत स्तर पर भी एक-दूसरे के धुर-विरोधी नजर आते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी विधायक उमेश कुमार जहां भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के साथ ही कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हरीश रावत पर खासे हमलावर रहते हैं, वहीं अब बसपा प्रत्याशी भावना पांडे उमेश शर्मा को उनकी भाषा में ही जवाब देने के लिये जानी जाती हैं।
उक्रांद भी कर चुकी है 4 सीटों पर प्रत्याशी, 1 पर दिया समर्थन (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड क्रांति दल भी लोकसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। उक्रांद ने गढ़वाल संसदीय सीट से अंकिता भंडारी मामले में मुखर भूमिका निभाने वाले व गत दिनों जेल भी गये अधिवक्ता व पत्रकार आशुतोष नेगी को टिकट दिया है। वहीं हरिद्वार सीट पर मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि टिहरी सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)
सपा कर चुकी है चुनाव लड़ने से इंकार, कांग्रेस नहीं कर पाई 2 सीटों से प्रत्याशी घोषित (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)
उल्लेखनीय है कि पूर्व में नैनीताल या हरिद्वार सीट कांग्रेस से समझौते के तहत मांग रही सपा यानी समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उधर कांग्रेस पार्टी अब तक हरिद्वार व नैनीताल सीटों से अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी जारी करने के बावजूद अभी भी उत्तराखंड से अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पायी है। (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BSP declared candidates on 4 seats including UKD)