‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 19, 2025

बड़ा मामला: बिल्डर ने आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दक्षिण अफ्रीका के चर्चित गुप्ता बंधुओं पर लगाये आरोप, दोनों गिरफ्तार…

0
Shav maut Mahila

नवीन समाचार, देहरादून, 24 मई 2024 (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बिल्डर ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतक का मृत्यु पूर्व लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें बिल्डर ने आत्महत्या के लिए दक्षिण अफ्रीका के चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित गुप्ता बंधुओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।

img 20240524 1856308566660981627365247देहरादून पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी देहरादून में ही पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी में रहते थे। शुक्रवार 24 मई को उन्होंने सोसाइटी के पास ही एक निर्माणधीन भवन में आत्महत्या कर ली। उन्हें बचाने की कोशिश में परिजन चिकित्सालय ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित कर लिखा है सुसाइड नोट (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

img 20240524 17534964726340297474186सूचना मिलने पर पहुंची पुलिसे ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए दक्षिण अफ्रीका के चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया है कि गुप्ता बंधु निर्माणाधीन परियोजना में भागीदारी के एग्रीमेंट में हस्तक्षेप कर रहे थे। इसके अलावा मृतक ने सुसाइड नोट में एक बड़े नेता का नाम भी लिखा है।

राजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट सहित पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही मृतक ने जिन दो उद्योगपति भाइयों का नाम सुसाइड नोट में लिखा था, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता की गिरफ्तार भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत की गयी है।

तहरीर में यह हैं आरोप (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

(Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest) गुप्ता बंधुओं को दुबई और दक्षिण अफ्रीका में परेशानी का सामना करना पड़ रहा  है - द संडे गार्जियन लाइव
गुप्ता बंधु

इस मामले में मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनके पिता सतेन्द्र सिंह साहनी को अजय कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता पुत्र शिव गुप्ता निवासी 7 नहेरु रोड़ डालनवाला देहरादून के द्वारा निरन्तर ब्लैक मेल व डराया धमकाया जा रहा था। इस मामले में उन्होंने 16 मई 2023 को स्थानीय पुलिस में शिकायत की थी, जिसमें गुप्ता बंधुओं द्वारा किये जा रहे कृत्यों, धमकियों उत्पीडन और ब्लैकमेलिंग के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित किया था। यह दोनों गुप्ता बंधु सतेंद्र साहनी पर उनके दोनो प्रोजेक्ट उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे। (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुये अपना झूठा पता और कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर बिना क्षेत्र अधिकार के सहरानपुर में झूठी शिकायत पुलिस में दी थी। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा बार बार सतेंद्र को वहां बुलाया जा रहा था और पुलिस ने आज सुबह तक पेश होने का समय दिया था जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा घबराये हुये थे। (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

इस दौरान उन्हें निरन्तर गुप्ता बंधुओं से धमकियां मिल रही थी कि सतेंद्र कल सुबह तक दोनो कम्पनियाँ उनके नाम कर दें नहीं तो वह और उनके दामाद भी जेल जाने के लिये तैयार रहें। या वह ऐसी नौबत ला देंगे के सतेंद्र खुद ही आत्महत्या कर लेंगे। इस कारण सतेंद्र रोज-रोज के उत्पीड़न बेइज्जती व धमकियों से अत्यंत परेशान थे और बेटे व दामाद का नाम भी झूठे मामले में फंसाये जाने के कारण बहुत घबराये हुये थे। (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

इस कारण वह आज सुबहघर से करीब 9 बजे बिना बताए निकल गए और कुछ देर बाद बेटे को पता चला उनके द्वारा सहस्रधारा रोड़ पैसेफिक गोल्ड की आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। उनकी जेब से एक सुसाईड नोट मिला है। सुसाइड नोट में भी उन्होंने अनिल कुमार गुप्ता व अजय गुप्ता द्वारा दी जा रही धमकीयों, भयादोहन, अपकर्षण का उल्लेख किया है। (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Builder commits suicide-Famous Gupta bros Arrest)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page