भाई से मिलने नैनीताल आ रहे व्यवसायी की हल्द्वानी से पहले पत्नी सहित मौत, बेटी की हालत भी नाजुक

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 अप्रैल 2024 (Businessman coming to Nainital Died with Wife)। हल्द्वानी में एक बड़ी जानलेवा दुर्घटना का समाचार है। यहां रुद्रपुर पर हुई एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घअना में शहर के एक व्यवसायी दंपति की मौत हो गई है जबकि उनकी बेटी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
कार खुद जहूर अहमद चला रहे थे (Businessman coming to Nainital Died with Wife)
प्राप्त हुई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्क्रैप यानी पुराने कबाड़ के व्यवसायी खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी 50 वर्षीय जहूर अहमद पुत्र हबीब अहमद अपनी पत्नी 48 वर्षीय पत्नी राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा के साथ से नैनीताल में रहने वाले अपने भाई के घर जाने के लिए अपनी कार संख्या यूके06बीडी-9333 से निकले थे। कार खुद जहूर अहमद चला रहे थे। इस दौरान टांडा जंगल में बेलबाबा मंदिर से पहले एक मोड़ पर उनकी तेज गति से दौड़ती कार अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। (Businessman coming to Nainital Died with Wife)
जोरदार टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर हल्द्वानी की यातायात नगर चौकी पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से गुजर रहे एक अधिकारी की कार से तीनों घायलों को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दंपति की मौत की पुष्टि की, जबकि बुरी तरह घायल बेटी का आईसीयू में उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (Businessman coming to Nainital Died with Wife)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Businessman coming to Nainital Died with Wife)