उत्तराखंड : विवादित बयान के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

नवीन समाचार, देहरादून, 16 मार्च 2025 (Cabinet Minister PREMCHAND AGGARWAL Resigned)। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर प्रदेशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। अंततः उन्होंने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सरकारी गाड़ी भी लौटाई
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्तीफे की घोषणा के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी भी लौटा दी। इसके बाद वह निजी वाहन से अपने आवास लौट गये। ‘ये उत्तराखंड साxx पहाड़ के लोगों के लिए बना क्या ?’ मंत्री के कड़वे बोल,
देखें संबंधित वीडिओ :
मुजफ्फरनगर जाकर राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन
रविवार सुबह ही प्रेमचंद अग्रवाल मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इसके बाद उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।
क्या था मामला?

21 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर सदन के भीतर और बाहर हंगामा हुआ था। 22 फरवरी को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस के बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने सदन में कागज फाड़ दिए और अपनी सीट से उठकर विरोध जताया।
बढ़ते विरोध के बीच प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया था। इसके बावजूद प्रदेशभर में प्रदर्शन जारी रहे। हालात इतने बिगड़ गये कि उनके खिलाफ गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली तक निकाली गई। विरोध प्रदर्शन के दबाव के बीच उन्होंने हरिद्वार में गंगा तट पर जाकर माफी भी मांगी थी।
पहले भी रह चुके हैं विवादों में (Cabinet Minister PREMCHAND AGGARWAL Resigned)
गौरतलब है कि प्रेमचंद अग्रवाल इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। पूर्व में विधानसभा में बैक डोर भर्ती और एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में भी वह सुर्खियों में रहे थे। इन प्रकरणों को लेकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। (Cabinet Minister PREMCHAND AGGARWAL Resigned)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cabinet Minister PREMCHAND AGGARWAL Resigned, Uttarakhand News, Dehradun News, Cabinet Minister Premchand Aggarwal Resign, Uttarakhand Politics, Uttarakhand Political News, Controversial Statement, Premchand Aggarwal resignation, Uttarakhand cabinet minister, Uttarakhand politics, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand assembly budget session,)