बालक को वाहन ने टक्कर मारी, रात भर तड़पते हुए हुई मौत, दाह संस्कार के लिये भी परिजनों को लटकाया
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 अगस्त 2024 (Child hit by a vehicle died in agony whole night)। हल्द्वानी में एक दुःखद एवं व्यवस्थाओं की कलई खोलने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक बालक मध्य रात्रि में दुर्घटना के बाद रात भर नाक-मुंह से खून बहते हुए तड़पता रहा और आखिर उसकी मौत हो गयी। आधार कार्ड आदि पहचान पत्र न होने के कारण मृतक के शवदाह में भी समस्या आई।
रात्रि 12 बजे अज्ञात ट्रक की टक्कर से हुआ घायल (Child hit by a vehicle died in agony whole night)
बताया गया है कि यहां सूरज जोशी पुत्र रघुवर दत्त जोशी निवासी पांडे गार्डन हल्द्वानी को मंगलवार रात्रि लगभग 12 बजे मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के घास मंडी मछली बाजार क्षेत्र में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वह रात भर वहीं पड़ा रहा, और उसके नाक-मुंह से खून बहता रहा।
सुबह लोगों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने सूरज के परिजनों को सूचना दी। इस पर सूरज को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से वह चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।
इस दुःखद घटना के बाद सूरज के परिजन दाह संस्कार के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही के कारण भटकते रहे। सूरज के पास आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र नहीं था, जिससे उन्हें विद्युत शव दाह गृह रानीबाग में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि इस पर परिजनों ने शहर के पत्रकार गिरीश गोस्वामी से संपर्क किया। गिरीश गोस्वामी ने समाजसेवी हेमंत गोनिया को इसकी सूचना दी। पूछताछ में पता चला कि शवदाह गृह का विद्युत ऑपरेटर मृतक का पहचान पत्र या आधार कार्ड मांग रहा था। यह प्रपत्र न होने के कारण वहां झड़प की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
बहरहाल, पत्रकार गोस्वामी और हेमंत गोनिया के प्रयासों से मंगल पढ़ाव पुलिस चौकी से मृतक के कागजात तैयार कराए गए। इसके बाद सूरज का दाह संस्कार संभव हो पाया। इस कठिन समय में मदद के लिए परिजनों ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया और उनके कार्यों की सराहना की। (Child hit by a vehicle died in agony whole night)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Child hit by a vehicle died in agony whole night, Uttarakhand, Nainital, Haldwani News, Child hit by a vehicle died in agony whole night, Died in agony Whole night, Manavta, Insaniyat, Mangal Paraw,)