नैनीताल जनपद में यदि महंगी मिले शराब तो कर सकते हैं शिकायत, नंबर जारी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2024 (Complain Numbers for Over rate Liquor released)। कहते हैं महंगी हो शराब तो थोड़ी कम पिया करो, लेकिन पीने वाले कहां यह बात मानते हैं। अक्सर शराब की दुकानों में एमआरपी यानी अधिकतम विक्री मूल्य से भी अधिक दरों पर शराब बेचे जाने की शिकायतें आती हैं। इस पर शराब के शौकीन या तो मन मसोस कर अधिक कीमतों में भी शराब खरीद लेते हैं और अपना नाम भी शराबी के तौर पर सार्वजनिक हो जाने से बचने के लिये चुप रह जाते हैं, अथवा कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं।
इन स्थितियों पर नैनीताल जनपद के जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने एक अच्छी पहल की है। उन्होंने लोगों से आ रही शिकायतों के साथ माना है कि जनपद में कुछ मदिरा अनुज्ञापियों द्वारा मदिरा की बोतलों में अंकित मूल्य से अधिक धनराशि ली जा रही है। उन्होंने ऐसे अनुज्ञापियों को चेताया है कि अंकित मूल्य से अधिक धनराशि लेने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही जायेगी।
अनुज्ञापियों को दिये गये निर्देश (Complain Numbers for Over rate Liquor released)
श्री जोशी ने सभी मदिरा अनुज्ञापियों को निर्देश दिये हैं कि वे एमआरपी मूल्य की सूची पठनीय स्थान पर दुकान के बाहर लगायें, तथा ग्राहक स्वैप मशीन चालू हालत में रखें, एवं ग्राहक को बिल भी मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध करायें। साथ ही दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखें। कैमरे बंद पाये जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर मदिरा अथवा बीयर के विक्रय करने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत (Complain Numbers for Over rate Liquor released)
इसके अलावा उन्होने आम जनता से अपील की है कि मदिरा में अंकित मूल्य से अधिक धनराशि लेने पर जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल को उनके मोबाइल नंबर 9412496113 व 6397066675, आबकारी निरीक्षक नैनीताल को 9412413645, आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी को 8126915747 तथा आबकारी निरीक्षक रामनगर को 9557008141 पर सूचना दे सकते हैं। (Complain Numbers for Over rate Liquor released)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Complain Numbers for Over rate Liquor released)