नैनीताल में आज जहूर आलम, ईओ, भट्ट को बधाई, गाँव में गेस्ट हाउस, नारी न्याय सम्मेेलन….
जहूर आलम को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर ‘प्रयोगांक’ के कलाकारों ने दी बधाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मार्च 2024 (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)। नैनीताल के रंगकर्मी जहूर आलम को भारतीय रंगमंच में निर्देशन के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर नगर की रंगमंचीय संस्था ‘प्रयोगांक’ के कलाकारों ने बधाई दी है। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने कहा कि यह जहूर दा को उनके अथक परिश्रम का फल उन्हें प्राप्त हुआ हैं। जब से रंगकर्म को पहचाना हैं जहूर दा को इस विधा को आगे बढ़ाते ही देखा हैं।
मुकेश धस्माना द्वारा कहा कि जहूर दा के सानिध्य में कई नाटक करने और बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। प्रयोगांक के निर्देशक मदन मेहरा ने कहा कि जहूर आलम ने रंगमंच एवं कलाकारों को विपरीत परिस्थितियों में भी जोड़े रखा। दल नायक उमेश कांडपाल ने कहा कि जहूर आलम यह सम्मान केवल उनका ही नहीं पूरे उत्तराखंड के रंगमंच को प्राप्त हुआ है, और यह उत्तराखंड के लिये गौरव की बात हैं।
इस अवसर पर नीरज डालाकोटी, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, नासिर अली, अनवर रजा, भुवन कुमार, योगिता तिवारी, राहुल, यशवंत पडियार, पवन कुमार, रोहित वर्मा, काव्यांश कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, जावेद हुसैन, रवि, चित्रा, आरती, निकिता, किशन लाल सहित बड़ी संख्या में रंगप्रेमियों ने जहूर आलम को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
जहूर को सम्मान व अमृतसर रेलगाड़ी पर कूटा ने जतायी खुशी (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
नैनीताल। कुमाऊं विश्विद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने भी युगमंच नैनीताल के निदेशक जहूर आलम को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा ’संगीत नाटक अकादमी राष्ट्रीय पुरुस्कार’ से पुरस्कृत किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है, एवं श्री आलम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें उत्तराखंड का गौरव कहा है। इसके अलावा कूटा ने लालकुआं से अमृतसर के लिये रेलगाड़ी का संचालन शुरू कराने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री तथा सांसद एवं मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है। कहा है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को सुविधा मिलेगी।
खुशी व्यक्त करने वालों में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी व डॉ.रितेश साह इत्यादि शामिल हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एसडीएम न्यायिक का अतिरिक्त पदभार मिलने पर दी बधाई (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद को नैनीताल के एसडीएम न्यायिक का अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है। श्री आनंद ने गुरुवार को नया पदभार ग्रहण भी कर लिया हैं। इस पर नगर के माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा श्री आनंद को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई साथ ही शुभकामनाएं दीं।
व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि श्री आनंद की कार्य शैली से नगर पालिका में बीते कुछ माह के कार्य और वित्तीय स्थितियों में सुधार हुआ है जो कि उनके कार्यकाल की एक उपलब्धि है। इस मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, कोर कमेटी के सदस्य पवन टंडन और विकास जायसवाल भी उपस्थिति रहे।
इसके अलावा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी श्री आनंद को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी ने कहा कि नैनीताल नगर पालिका के कर्मचारियों का सौभाग्य है कि उन्हें इतने ईमानदार अधिकारी के साथ कार्य करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान ईओ पूजा, मोहन चिलवाल, हिमांशु चंद्रा, सुनील खोलिया, दीपराज, जफर अली व दिनेश आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।
15 लाख की लागत से बने गेस्ट हाउस को ब्लॉक प्रमुख ने किया जनता को समर्पित (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
-गांव में बने गेस्ट हाउस में ठहर सकेंगे सैलानी, इससे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मिलेगी मदद
नैनीताल। भीमताल विकास खंड के ग्राम पंचायत चनौती में 15 लाख रुपये की लागत से तीन कमरों के गेस्ट हाउस एवं सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है। गुरुवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने इसका शुभारंभ कर इसे ग्राम पंचायत को समर्पित किया। कहा कि इस गेस्ट हाउस में पर्यटक ठहर सकेंगे और इससे ग्राम पंचायत चनौती को अपनी आमदनी होगी। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
इससे ग्राम पंचायत चनौती एवं यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ सशक्तिकरण की ओर बढ़ेंगी। इसके साथ ग्राम पंचायत चनौती अपनी आमदनी करने वाली ग्राम पंचायतों की सूची में शामिल हो गई है। इससे ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आरती भट्ट ने बताया कि मनरेगा व विकास खंड के सहयोग से एवं राज्य वित्त से यह अंगूठी पहल रंग लाई है। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
इस अवसर पर हेमा आर्य, दिनेश चंद्र, कमल गोस्वामी, भुवन भट्ट, मंजू पलड़िया, बीना भट्ट, खष्टी देवी, मधुली देवी, संगीता चंद्र, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, नवीन क्वीरा, कुंदन जीना, राधे लाल, दुर्गा दत्त, पूरन टम्टा, मनोज कुमार, चंपा, लीला देवी, नीतू देवी, उमा पलड़िया, गीता देवी, शंकर दत्त, महेश चंद्र, मोहन सिंह, हरीश चंद्र, संगीता, कमल कुल्याल, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्य सहित कई आधिकारी मौजूद रहे। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
कांग्रेस पार्टी ने ‘नारी न्याय सम्मेेलन’ में किया महिलाओं का सम्मान (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
नैनीताल। नगर महिला कांग्रेस, नैनीताल के तत्वावधान में नगर के अयारपाटा में महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट के आवास में ‘नारी न्याय सम्मेेलन’ का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने तथा संचालन डॉ. भावना भट्ट ने किया। सम्मेंलन में सामाजिक कार्यों के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शशिकला पांडेय, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, उषा पंत, डॉ. सरस्वती खेतवाल, निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट, निर्मला चंद्रा व रेखा आर्या को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
इस अवसर पर उपस्थित नगर कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महिला कार्यकर्ताओं से चर्चा की और सभी से अपने बूथों पर मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आशा भट्ट, लता तरुण, भगवती बिष्ट, लीला जोशी, तुलसी बिष्ट, धनी दुम्का, शांति तिवारी, उषा कनौजिया, सुनीता आर्य, गीता मंडल, रईसा चिश्ती, माया पंत,सायरा खान, कमला फर्त्याल व बबीता आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Congratulations to Zahoor Alam, EO & Ajay Bhatt)