ब्रेकिंग: कांग्रेस पार्टी ने घोषित किए 3 टिकट, उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 12 मार्च 2024 (Congress Party declared 2 Tickets UKD-D 5)। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को 43 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इस सूची में उत्तराखंड से 3 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। अल्मोड़ा से एक बाद फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है, वहीं पौड़ी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और टिहरी से मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को टिकट थमा दिया है। वहीं नैनीताल, टिहरी व हरिद्वार से टिकटों की घोषणा नहीं की गयी है। उल्लेखनीय है कि आपके प्रिय एवं भरोसेमंद ‘नवीन समाचार’ ने पहले ही इन्हें ही टिकट मिलने की संभावना जता दी थी।
उल्लेखनीय है कि गणेश गोदियाल ने आज ही संसाधनों की कमी की वजह से चुनाव न लड़ने की बात कही है। इसके बावजूद उन्हें टिकट दे दिया गया है। उनके अलावा भी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य व प्रीतम सिंह चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं।
इससे पहले बताया जा रहा था कि पार्टी ने हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत का टिकट भी फाइनल कर दिया है। कारण उन्हीं की तरह राजस्थान के चुरू से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के पुत्र वैभव गहलोत व छिंदवाड़ा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ को टिकट देने की घोषणा कर दी गयी है।
उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) ने पांचों सीटों के लिये घोषित किए प्रत्याशी (Congress Party declared 2 Tickets UKD-D 5)
इधर उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) ने प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार सीट से अधिवक्ता संगीता बंसल, अल्मोड़ा से अधिवक्ता द्रौपदी वर्मा, पौड़ी सीट से अधिवक्ता रोहित डंडरियाल, टिहरी सीट से मनीष रावत और नैनीताल सीट से राज किशोर रावत को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। (Congress Party declared 2 Tickets UKD-D 5)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Congress Party declared 2 Tickets UKD-D 5)