Crime

उफ ऐसे भी दहेज लोभी, 40 लाख की शादी के बावजूद और दहेज के लिए अपने बेटे को ही गायब करा दिया….!

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, काशीपुर, 12 अप्रैल 2023। (Oops, dowry greedy like this, despite the marriage of 40 lakhs and made his son disappear for dowry) नगर में दहेज लोभियों को कुछ अलग ही मामला प्रकाश में आया है। एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी में 40 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद पहले उसके पति और ससुराली उसका दहेज के लिए उत्पीड़न करते रहे। अब उन्होंने और दहेज की मांग करते हुए उनके पति को ही गायब कर दिया है। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत

कथित तौर पर कहा गया है कि पति तभी सामने आएगा, जब मांगी जा रही दहेज की धनराशि दी जाएगी। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ननद आदि ससुरालियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है, और पुलिस अब आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। यह भी पढ़ें : पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर में शहर के मोहल्ला खालसा निवासी सैफाली वर्मा पुत्री हरि बाबू शर्मा ने बताया कि उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ 30 नवंबर 2019 को प्रांशु वर्मा पुत्र स्वर्गीय पवन कुमार गुप्ता निवासी 49 गोयल कुटीर पीपल वाली गली, तिलकनगर, कोटला रोड फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के साथ हुआ था। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…

विवाह के समय उसके परिजनों ने उपहार स्वरूप दान-दहेज भी दिया था और विवाह में करीब 40 लाख रुपये खर्च हुए थे। लेकिन विवाह के कुछ समय के बाद से ही उसके पति प्रांशु, सास रजनी बराल व ननद प्रांजली परनी कम दहेज लाने के ताने देकर तथा फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मी होने का हवाला देकर दहेज मांगते रहे पति व ससुराली, प्रेमिका के साथ मिलकर पीटा, गर्भपात के साथ चलने से लाचार हुई पत्नी..

सैफाली ने बताया कि एक वर्ष से वह अपने पति के साथ दिल्ली में निवास कर रही थी परंतु उसके पति एवं ननद के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। आरोप है कि सास, पति एवं ननद ने आपस में षड्यंत्र कर बीती 11 नवंबर 2022 को उसके पति को गायब करा दिया। तब से उसके पति का मोबाइल फोन भी बंद कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!

उसने बीती 13 नवंबर 2022 को थाना महरोली दिल्ली में इसकी लिखित सूचना दी तब से वह अपने मायके मे अकेली रह रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के उपरांत पीड़िता एवं उसके परिजनों के बीच काउंसिलिंग कराने के बाद तहरीर के आधार पर पति, सास व ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 498ए व 504 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी व देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में, 15 युवतियां भी बरामद….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply