‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

जंगल में छह दिसंबर से लापता युवक का शव बरामद, हाथी के हमले से मौत की आशंका

Shav Maut Mritak Dead Body Lash

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 9 दिसंबर 2024 (Dead Body of a Young Man found in Nagla Forest) छह दिसंबर से लापता युवक का शव सोमवार सुबह नगला बाईपास के पास जंगल किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लालकुआं के युवक की पहचान

MISSING RAKESH BODY FOUND Dead Body of a Young Man found in Nagla Forestमृतक की पहचान राकेश उर्फ हरपाल, निवासी पूर्वी घोड़नाला, बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राकेश छह दिसंबर की सुबह अपनी साइकिल की दुकान पर जाने के लिए निकला था। शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब राकेश का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

चार दिन से जारी थी तलाश

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद परिजन और पुलिस टीम लगातार राकेश की तलाश में जुटे रहे। काफी खोजबीन के बाद भी जब राकेश का कोई पता नहीं चल सका, तो पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और खोज अभियान जारी रखा।

टांडा जंगल में मिला शव

सोमवार सुबह जंगल की ओर जा रहे कुछ लोगों ने नगला बाईपास सड़क किनारे टांडा जंगल में राकेश का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान राकेश के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

हाथी के हमले से मौत की आशंका

पुलिस व वन विभाग की प्रारंभिक जांच के अनुसार, राकेश की मौत हाथी के हमले से होने की आशंका है। घटनास्थल पर मुंह और नाक से रक्तस्राव के निशान मिले हैं। संभावना है कि हाथी ने राकेश को पैर से दबाया, जिससे उसके मुंह और नाक से खून निकला। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

जांच जारी (Dead Body of a Young Man found in Nagla Forest)

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। (Dead Body of a Young Man found in Nagla Forest)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Dead Body of a Young Man found in Nagla Forest, Udham Singh Nagar News, Pantnagar News, Man-Wild Conflict, Missing Youth, Haldwani, Jungle Incident, Police Investigation, Elephant Attack, Death Elephant attack, Elephant attack, Postmortem Report, The body of a young man was found in the forest, death suspected due to elephant attack, Nagla News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page